Dec 21, 2024

इन SUVs पर अकड़ते हैं पाकिस्तानी, भारत में नहीं है उनका अता-पता

Times Now Digital

​शांगन ओशन X7​

1499cc के इंजन वाली ये SUV पकिस्तान में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत में चीनी कंपनी शांगन का नामो-निशान तक नहीं है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 85 लाख पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​किआ स्पोर्टेज​

किआ स्पोर्टेज 1999cc इंजन वाली 5 सीटर SUV है जिसकी कीमत पाकिस्तान में 90 लाख पाकिस्तानी रुपये है। लेकिन भारत में यह कार नजर ही नहीं आती है।

Credit: Times Now Digital

​हवल H6​

शांगन की तरह ही हवल कार कंपनी भी भारत से नदारद है लेकिन इनकी H6 कार पाकिस्तानियों की फेवरेट है। इसकी कीमत 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​होंडा वेजल​

होंडा वेजल भी एक दमदार SUV है जो भारत से नदारद है लेकिन पाकिस्तान में 1.32 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कीमत पर काफी पॉपुलर है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

सेफ्टी में सबका डैडी है डोनाल्ड ट्रंप का...
हवाई जहाज के पहिये में क्या होता है, हवा...

​टोयोटा रश​

टोयोटा फॉर्च्यूनर को MPV बनाने की नाकाम कोशिश लगने वाली टोयोटा रश एक 7 सीटर SUV है जिसकी कीमत 83 लाख पाकिस्तानी रुपये है लेकिन भारत में यह नजर भी नहीं आती।

Credit: Times Now Digital

​DFSK ग्लोरी 580​

DFSK ग्लोरी 580 भी पकिस्तान में 68 लाख पाकिस्तानी रुपये में खूब बिकती है लेकिन भारत में इस कंपनी का नाम भी सुनने को नहीं मिलता है।

Credit: Times Now Digital

​किआ सोरेंटो​

किआ सोरेंटो खूबसूरत 7 सीटर SUV है जो भारत में देखने को मिलती नहीं और पकिस्तान में 95 लाख पाकिस्तानी रुपये की कीमत में खूब पॉपुलर है।

Credit: Times Now Digital

​प्रोटोन X70​

प्रोटोन की X70 भी एक 7 सीटर SUV है जो पाकिस्तान में 93 लाख पाकिस्तानी रुपये की कीमत में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत में प्रोटोन कार कंपनी का नाम तक सुनाई नहीं देता है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेफ्टी में सबका डैडी है डोनाल्ड ट्रंप का ये बीस्ट, किले जैसी सुरक्षा

ऐसी और स्टोरीज देखें