Dec 21, 2024
1499cc के इंजन वाली ये SUV पकिस्तान में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत में चीनी कंपनी शांगन का नामो-निशान तक नहीं है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 85 लाख पाकिस्तानी रुपये है।
Credit: Times Now Digital
किआ स्पोर्टेज 1999cc इंजन वाली 5 सीटर SUV है जिसकी कीमत पाकिस्तान में 90 लाख पाकिस्तानी रुपये है। लेकिन भारत में यह कार नजर ही नहीं आती है।
Credit: Times Now Digital
शांगन की तरह ही हवल कार कंपनी भी भारत से नदारद है लेकिन इनकी H6 कार पाकिस्तानियों की फेवरेट है। इसकी कीमत 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।
Credit: Times Now Digital
होंडा वेजल भी एक दमदार SUV है जो भारत से नदारद है लेकिन पाकिस्तान में 1.32 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कीमत पर काफी पॉपुलर है।
Credit: Times Now Digital
टोयोटा फॉर्च्यूनर को MPV बनाने की नाकाम कोशिश लगने वाली टोयोटा रश एक 7 सीटर SUV है जिसकी कीमत 83 लाख पाकिस्तानी रुपये है लेकिन भारत में यह नजर भी नहीं आती।
Credit: Times Now Digital
DFSK ग्लोरी 580 भी पकिस्तान में 68 लाख पाकिस्तानी रुपये में खूब बिकती है लेकिन भारत में इस कंपनी का नाम भी सुनने को नहीं मिलता है।
Credit: Times Now Digital
किआ सोरेंटो खूबसूरत 7 सीटर SUV है जो भारत में देखने को मिलती नहीं और पकिस्तान में 95 लाख पाकिस्तानी रुपये की कीमत में खूब पॉपुलर है।
Credit: Times Now Digital
प्रोटोन की X70 भी एक 7 सीटर SUV है जो पाकिस्तान में 93 लाख पाकिस्तानी रुपये की कीमत में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत में प्रोटोन कार कंपनी का नाम तक सुनाई नहीं देता है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स