Mar 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेताओं में से एक हैं और उनके काफिले में शामिल कारें भी बेहद खास हैं।
Credit: Times-Now-Digital
PM मोदी के काफिले में वैसे तो बहुत सी कारें मौजूद हैं, लेकिन उनके काफिले में दुनिया की सबसे ताकतवर कार भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर सेंटिनल को दुनिया की सबसे सुरक्षित और दमदार कार माना जाता है और ये PM मोदी के काफिले का भी हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर सेंटीनेल किसी भी तरह के छोटे या बड़े हमले को झेल सकती है और इसीलिए ये दुनिया की सबसे ताकतवर और सेफ कार है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार पर ग्रेनेड और यहां तक की IED ब्लास्ट का भी कोई असर नहीं होगा और न ही गोलियां इसकी बॉडी को पार कर सकती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर सेंटिनल में आपको जैगुआर का 5 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है जो 375 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मौजूद रेंज रोवर सेंटिनल टायर फटने पर भी 100 किलोमीटर तक आराम से जा सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मौजूद रेंज रोवर सेंटिनल की कीमत 10-15 करोड़ रुपए बताई जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More