Mar 17, 2024

​दुनिया की सबसे ताकतवर कार से चलते हैं नरेंद्र मोदी, ये है कीमत और फीचर्स

Pawan Mishra

​सबसे पसंदीदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेताओं में से एक हैं और उनके काफिले में शामिल कारें भी बेहद खास हैं।

Credit: Times-Now-Digital

PM मोदी का काफिला

PM मोदी के काफिले में वैसे तो बहुत सी कारें मौजूद हैं, लेकिन उनके काफिले में दुनिया की सबसे ताकतवर कार भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे ताकतवर कार

रेंज रोवर सेंटिनल को दुनिया की सबसे सुरक्षित और दमदार कार माना जाता है और ये PM मोदी के काफिले का भी हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

कैसे है सबसे ताकतवर?

रेंज रोवर सेंटीनेल किसी भी तरह के छोटे या बड़े हमले को झेल सकती है और इसीलिए ये दुनिया की सबसे ताकतवर और सेफ कार है।

Credit: Times-Now-Digital

​बम का भी नहीं होगा असर

इस कार पर ग्रेनेड और यहां तक की IED ब्लास्ट का भी कोई असर नहीं होगा और न ही गोलियां इसकी बॉडी को पार कर सकती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ताकतवर इंजन

रेंज रोवर सेंटिनल में आपको जैगुआर का 5 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है जो 375 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

​टायर फटने पर भी चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मौजूद रेंज रोवर सेंटिनल टायर फटने पर भी 100 किलोमीटर तक आराम से जा सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या है कीमत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मौजूद रेंज रोवर सेंटिनल की कीमत 10-15 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 10-15 लाख के बजट में ढूंढ़ रहे हैं 7 सीटर, ये कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन