Jun 9, 2024
ये दुनिया की सबसे मजबूत और सुरक्षित कारों में से एक है और इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार बुलेटप्रूफ तो है ही साथ ही यह कार ब्लास्टप्रूफ भी है और इस पर धमाकों का असर भी नहीं होता है।
Credit: Times-Now-Digital
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह खूबसूरत सेडान भी PM मोदी के काफिले का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार भी बुलेटप्रूफ है और इस पर भी बम धमाकों का असर नहीं होता है।
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा की बड़े साइज वाली यह SUV भी PM मोदी के काफिले का हिस्सा रह चुकी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
PM मोदी इस कार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान भी कई बार नजर आ चुके हैं।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की यह दमदार और लग्जरी लोडेड सेडान भी PM मोदी के काफिले का हिस्सा रह चुकी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार भी बुलेटप्रूफ है और इस कार में जबरदस्त लग्जरी और कम्फर्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More