Jun 9, 2024

​इन पावरफुल कारों से चलते हैं PM मोदी, सिर्फ बुलेट नहीं ब्लास्टप्रूफ भी

Pawan Mishra

रेंज रोवर सेंटिनल

ये दुनिया की सबसे मजबूत और सुरक्षित कारों में से एक है और इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बुलेटप्रूफ और ब्लास्टप्रूफ

यह कार बुलेटप्रूफ तो है ही साथ ही यह कार ब्लास्टप्रूफ भी है और इस पर धमाकों का असर भी नहीं होता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज S600 गार्ड

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह खूबसूरत सेडान भी PM मोदी के काफिले का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

काफी सेफ

यह कार भी बुलेटप्रूफ है और इस पर भी बम धमाकों का असर नहीं होता है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा लैंड क्रूजर

टोयोटा की बड़े साइज वाली यह SUV भी PM मोदी के काफिले का हिस्सा रह चुकी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

चुनावों में भी हुई थी इस्तेमाल

PM मोदी इस कार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान भी कई बार नजर आ चुके हैं।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 760Li

BMW की यह दमदार और लग्जरी लोडेड सेडान भी PM मोदी के काफिले का हिस्सा रह चुकी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बुलेटप्रूफ बीमर

यह कार भी बुलेटप्रूफ है और इस कार में जबरदस्त लग्जरी और कम्फर्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कारों के मामले में कौन है आगे