Jul 19, 2023

15 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल अगर किया ऐसा, 80 के दशक की याद आ जाएगी

Anshuman Sakalley

नया अल्टर्नेटिव फ्यूल

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि नया ईंधन किसानों को फायदा पहुंचाएगा।

Credit: iStock

क्या है नया फ्यूल फॉर्मूला

नितिन गडकरी के हिसाब से वाहनों को 60 फीसदी इथेनॉल ब्लेंड के साथ 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक पावर से चलना चाहिए।

Credit: iStock

फिलहाल 10 फीसदी ब्लेंड

लगभग सभी पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स 10 प्रतिशत ब्लेंड वाला पेट्रोल बेच रहे हैं जिसे सरकार 2025 तक दुगना करना चाहती है।

Credit: iStock

सिर्फ अन्नदाता ना रहे किसान

नितिन गडकरी ने कहा कि मेरी नजर में किसानों को सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि अब उर्जादाता भी बनना चाहिए।

Credit: iStock

15 रुपये लीटर होगा पेट्रोल!

गडकरी ने कहा कि वाहनों में 60 फीसदी इथेनॉल मिक्स के साथ 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक पावर मिले तो पेट्रोल 15 रुपये लीटर मिलेगा।

Credit: iStock

नहीं फैलाता प्रदूषण

इथेनॉल पर्यावरण को पेट्रोल-डीजल के मुकाबले ना के बराबर नुकसान पहुंचाता है। ये ग्रीन फ्यूल यानी बायो फ्यूल है।

Credit: iStock

अल्कोहल होता है इथेनॉल

इथेनॉल एक किस्म का अल्कोहल होता है जिसे एथिल अल्कोहल के नाम से भी जाना जाता है। ये गन्ने से बनाया जाता है।

Credit: iStock

व्यापक प्रभाव पड़ेगा

अगर ये बात सच हो जाती है और पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर मिलने लगता है, तो इसका सकारात्मक प्रभाव हर सेक्टर पर पड़ेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पिता बोले मेरी नेटवर्थ जीरो, बेटे के पास कारों के साथ जेट विमान का कलेक्शन