Jan 2, 2025

ओरिजनल कालीन भैया बने पंकज त्रिपाठी, नैक्सॉन से फॉर्च्यूनर पर आए

Anshuman Sakalley

शानदार कार कलेक्शन

नैक्सॉन के अलावा पंकज त्रिपाठी के पास कई शानदार कारों का तगड़ा कलेक्शन है। इसमें मर्सिडीज-बेंज से लेकर टोयोटा तक की कारें शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

New Maruti Grand Vitara 7-Seater

कालीन भैया की नई फॉर्च्यूनर

पंकज त्रिपाठी के आलीशान कार कलेक्शन में टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर एसयूवी शामिल हुई है जो भारत में बहुत पसंद की जाती है। ये इनकी नई जनरेशन एसयूवी है जो दिखने में दमदार है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन में दिखे

पंकज त्रिपाठी के कार कलेक्शन में वैसे तो मर्सिडीज ब्रांड की कई कारें शामिल हैं। लेकिन वो जमीन से जुड़े शख्स हैं और कुछ समय पहले ही ये टाटा नैक्सॉन से चलते नजर आए थे।

Credit: Times-Now-Digital

पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी

आम जनता की पहली पसंद टाटा नैक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पंकज ने अपनाया था। इसके साथ ही इस स्टार की शुरुआत भी इलेक्ट्रिक कारों के लिए यहीं से शुरू हुई थी।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज सी200

पंकज त्रिपाठी कारों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं औन इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सी200 शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

करीब 80 लाख कीमत

मर्सिडीज-बेंज सी200 की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 79.20 लाख रुपये है। ये बहुत दमदार लग्जरी सेडान है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज एमएल 500

मर्सिडीज-बेंज की एमएल 500 भी पंकज त्रिपाठी के लग्जरी कार गैराज में शामिल है जो खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Times-Now-Digital

आरामदायक लग्जरी SUV

मर्सिडीज-बेंज एमएल 500 ना सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि बहुत आरामदायक भी है और लंबी दूरी के लिए तगड़ा विकल्प है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बिना ड्राइवर चलता है Tesla का साइबरट्रक, कैबिन में मिलते हैं स्पेसशिप जैसे फीचर्स