Sep 5, 2023

कालीन भैया का भौकाल कार कलेक्शन देखते ही बिछ जाएंगी आपकी आंखें

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज-बेंज सी200

पंकज त्रिपाठी कारों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं औन इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सी200 शामिल है।

Credit: Twitter/Instagram

New Hyundai i20

करीब 80 लाख कीमत

मर्सिडीज-बेंज सी200 की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 79.20 लाख रुपये है। ये बहुत दमदार लग्जरी सेडान है।

Credit: Twitter/Instagram

जोरदार फीचर्स से लैस

मर्सिडीज-बेंज सी200 के केबिन में घुसते ही इसकी लग्जरी का अंदाजा हो जाता है क्यांकि ये फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Twitter/Instagram

टोयोटा फॉर्च्यूनर

पंकज त्रिपाठी के आलीशान कार कलेक्शन में टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी आती है जो भारत में बहुत पसंद की जाती है।

Credit: Twitter/Instagram

नेता-मंत्रियों की पसंद

भारतीय मार्केट में अपर मिडिल क्लास के अलावा नेता-मंत्रियों के बीच भी ये एसयूवी बहुत पसंद की जाती है।

Credit: Twitter/Instagram

दमदार इंजन वाली एसयूवी

टोयोटा फॉर्च्यूनर में दमदार इंजन लगाया गया है जो इस कार को किसी भी रास्ते पर तेज रफ्तार में भगाता है।

Credit: Twitter/Instagram

मर्सिडीज-बेंज एमएल 500

मर्सिडीज-बेंज की एमएल 500 भी पंकज त्रिपाठी के लग्जरी कार गैराज में शामिल है जो खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Twitter/Instagram

आरामदायक लग्जरी एसयूवी

मर्सिडीज-बेंज एमएल 500 ना सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि बहुत आरामदायक भी है और लंबी दूरी के लिए तगड़ा विकल्प है।

Credit: Twitter/Instagram

करीब 70 लाख रुपये कीमत

पंकज त्रिपाठी की संभवतः ये पहली लग्जरी कार है जिसकी भारत में कीमत करीब 70 लाख रुपये रखी गई है।

Credit: Twitter/Instagram

Thanks For Reading!

Next: बाबर आजम ने खरीदी 8 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार, भारतीयों ने यूं किया ट्रोल