Sep 28, 2023

नई दुल्हन की तरह ट्रक को सजाते हैं पाकिस्तानी, देखने आती है दुनिया

Anshuman Sakalley

अगल है इनका स्वैग

पाकिस्तान भले ही किसी भी मामले में पीछे हो, लेकिन सड़कों पर ट्रक के मामले में उनका अलग स्वैग है।

Credit: Twitter

New RE Himalayan 450

नई दुल्हन से कम नहीं

पाकिस्तानी ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को किसी नई दुल्हन की तरह सजाकर रखते हैं, ये देखने लायक होते हैं।

Credit: Twitter

देखने आती है दुनिया

ये खूबसूरत ट्रक्स दुनिया भर में फेमस हैं और इन्हें देखने हर साल खूब सारे विदेशी यूट्यूबर्स आते रहते हैं।

Credit: Twitter

किसी झांकी से कम नहीं

ये पाकिस्तानी ट्रक जो एक बार देख ले वो देखता ही रह जाता है। किसी झांकी की तरह इन्हें सजाया जाता है।

Credit: Twitter

रात में लगते हैं डिस्को

एलईडी लाइट्स से लदे ये ट्रक्स जग रात में सड़क पर चलते हैं तो नजारा देख लोग चौंक जाते हैं।

Credit: Twitter

केबिन भी है अतरंगी

एक्सटीरियर की नहीं, पाकिस्तानी अपने ट्रक्स के केबिन को भी गजब की कलाकारी करके सजाते हैं।

Credit: Twitter

कारीगर होते हैं धांसू

जितना अच्छा कलाकार होता है, उतनी अच्छी और अनोखी कारीगरी इन ट्रकों पर देखने को मिलती है।

Credit: Twitter

रखरखाव भी एक नंबर

इन्हें सिर्फ खूबसूरत बनाकर लगातार इस्तेमाल नहीं किया जाता, रखरखाव भी बहुत अच्छे से होता रहता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत-थाईलैंड हाईवे के बारे में सुना है? एक रात रुककर डेढ़ दिन में पहुंचेंगे