Jul 7, 2024
रॉयल एनफील्ड जानी-मानी भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी है और देश-दुनिया में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
दुनिया में रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक की दीवानगी अलग लेवल पर है और बहुत देशों में इसकी कॉपी भी बिकती है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में भी रॉयल एनफील्ड बुलेट के नाम से एक बाइक बिकती है लेकिन असली बुलेट के सामने यह फिसड्डी है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में होंडा रोड किंग को ही बुलेट के नाम से बेचा जाता है और यह बाइक वहां काफी पॉपुलर भी है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान की इस बुलेट में 70cc का इंजन है और यह बाइक सिर्फ 5.3 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर पाती है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तानी बुलेट की कीमत 54,000 पकिस्तानी रुपये है और इसे पाकिस्तान में काफी तादाद में खरीदा जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
असली बुलेट में 350cc का दमदार इंजन है जो लगभग 20.4PS की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड बुलेट की शुरुआती कीमत 1.73 लाख से 2.10 लाख भारतीय रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More