Nov 9, 2023
भारत में डीजल मोटरसाइकिल में सिर्फ रॉयल एनफील्ड की टौरस मौजूद थी। ये बाइक 90 किमी/लीटर तक माइलेज देती थी।
Credit: Twitter
टौरस डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल थी, इसे 1980 के दशक में लॉन्च किया गया था और 2000 तक बेचा गया।
Credit: Twitter
टौरस में 325 CC का सिंगल-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया था, ये 6.5 bhp पावर और 15 nm पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Twitter
रॉयल एनफील्ड टौरस 90 kmpl तक शानदार माइलेज देती थी, हालांकि कंपनी का दावा 75 किमी/लीटर का ही था।
Credit: Twitter
टौरस दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली डीजल बाइक थी, इससे ज्यादा प्रदूषण होने के कारण इसे बैन कर दिया गया।
Credit: Twitter
सूरज नाम की डीजल बाइक लॉन्च की गई थी, लेकिन टौरस के मुकाबले में ये टिक नहीं पाई और मार्केट से गायब हो गई।
Credit: Twitter
इसकी टॉप स्पीड 50 kmph थी, कंपनी ने 86 kmpl माइलेज का दावा किया था, लेकिन लोगों ने इसे पसंद नहीं किया।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More