Nov 9, 2023

90 Kmpl माइलेज देती है ये दुर्लभ बुलेट, देश की इकलौती डीजल बाइक

Anshuman Sakalley

एनफील्ड डीजल

भारत में डीजल मोटरसाइकिल में सिर्फ रॉयल एनफील्ड की टौरस मौजूद थी। ये बाइक 90 किमी/लीटर तक माइलेज देती थी।

Credit: Twitter

Mahindra Bolero Festive Offer

टौरस

टौरस डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल थी, इसे 1980 के दशक में लॉन्च किया गया था और 2000 तक बेचा गया।

Credit: Twitter

New Generation Swift

इंजन

टौरस में 325 CC का सिंगल-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया था, ये 6.5 bhp पावर और 15 nm पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Twitter

माइलेज और स्पीड

रॉयल एनफील्ड टौरस 90 kmpl तक शानदार माइलेज देती थी, हालांकि कंपनी का दावा 75 किमी/लीटर का ही था।

Credit: Twitter

सबसे ज्यादा बिक्री

टौरस दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली डीजल बाइक थी, इससे ज्यादा प्रदूषण होने के कारण इसे बैन कर दिया गया।

Credit: Twitter

सूरज डीजल बाइक

सूरज नाम की डीजल बाइक लॉन्च की गई थी, लेकिन टौरस के मुकाबले में ये टिक नहीं पाई और मार्केट से गायब हो गई।

Credit: Twitter

स्पीड और माइलेज

इसकी टॉप स्पीड 50 kmph थी, कंपनी ने 86 kmpl माइलेज का दावा किया था, लेकिन लोगों ने इसे पसंद नहीं किया।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं चाइना की फेवरेट बाइक्स, हीरो..सुजुकी से लेकर इनकी कॉपी-कैट