Jan 15, 2025

अंबानी नहीं, इन्होंने खरीदी देश की सबसे महंगी 22 करोड़ की रोल्स रॉयस

Anshuman Sakalley

​भारत की सबसे महंगी RR​

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि योहान पूनावाला ने 22 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम 8 ईडब्ल्यूबी खरीदी है। इस कीमत के साथ योहान देश की सबसे महंगी रोल्स रॉयस कार के मालिक भी बन गए हैं।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

MG M9 To Debut At Auto Expo

​शानदार कार कलेक्शन ​

योहान पूनावाला को बिजनेस के अलावा अगर किसी चीज में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है, तो वो आलीशान लग्जरी कारों में है। इनमें पास विंटेज से लेकर स्पोर्ट्स और अल्ट्रा लग्जरी कारें गैराज में हैं।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​क्वीन एलिजाबेथ की कार ​

देश के नामी कार कलेक्टर योहान पूनावाला ने हाल में क्वान एलिजाबेथ द्वितीय की रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​रोल्स रॉयस स्पैक्टर ​

योहान पूनावाला ने रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार स्पैक्टर खरीदी है। भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

You may also like

बिंदास काव्या ने 17 की उम्र में ही खरीद ...
40 साल पहले कैसी दिखती थी ऑडी, रवि शास्त...

​बेंटले फ्लाइंग स्पर W12 ​

योहान पूनावाला ने हाल में नई बेंटले फ्लाइंग स्पर खरीदी है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​रोल्स रॉयस का जखीरा ​

योहान पूनावाला के शानदार कार कलेक्शन में एक-दो नहीं कई सारी रोल्स रॉयस मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​स्पोर्ट्स कारों की भरमार ​

इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज से लेकर फरारी और लैंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड्स की कई स्पोर्ट्स कारें शामिल हैं।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​1949 रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ड्रॉपहेड ​

बेहद आरामदायक और तेज रफ्तार कारों के अलावा 1949 रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ड्रॉपहेड जैसी कई विंटेज कारें इनके पास हैं।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​बेंटले मार्क 6 ​

इनके लग्जरी कार गैराज में बेंटले मार्क 6 मौजूद है जो एक विंटेज कार होने के साथ बहुत कम बाकी रही गई है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​1958 मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल ​

योहान पूनावाला के लग्जरी गैराज में 1958 मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल भी आती है जिसे देखते ही प्यार हो जाता है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​अगस्ता वेस्टलैंड लियोनार्डो एयरक्राफ्ट ​

योहान पूनावाला के पास कारों के अलावा एक शानदार अगस्ता वेस्टलैंड लियोनार्डो हेलीकॉप्टर भी है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​पोलारिस RZR टर्बो S ​

किसी भी राह पर जाने में एक पल भी नहीं हिचकिचाती पोलारिस आरजेडआर टर्बो एस। ये योहान को काफी पसंद है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

​मर्सिडीज-बेंज SLS MG ​

बेहद खूबसूरत लुक और गजब के अंदाज में आती है मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी, ये कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Instagram/Yohan Poonawalla

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिंदास काव्या ने 17 की उम्र में ही खरीद ली मर्सिडीज, DL तक नहीं बना

ऐसी और स्टोरीज देखें