Jan 8, 2024

बहुत देख ली कारें, अब देखें नीता अंबानी का महल जैसा प्राइवेट जेट

Anshuman Sakalley

एयरबस-319

लग्जरी लाइफ जीने वालीं नीता अंबानी के पास एयरबस-319 प्राइवेट जेट है, ये प्लेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet Mileage

तोहफे में मिला

ये महंगा लग्जरी प्राइवेट जेट नीता अंबानी को उनके 44वें जन्मदिन पर पति मुकेश अंबानी ने तोहफे में दिया था।

Credit: Twitter

Ather 450 Apex Launched

कीमत बहुत ज्यादा

बेशकीमती चीजों का शौक रखने वालीं नीता अंबानी के इस प्राइवेट जेट की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

इंटीरियर

नीता अंबानी के इस प्राइवेज जेट का कस्टम इंटीरियर दिखने में महल जैसा है, ये बे हद आरामदायक एयरक्राफ्ट है।

Credit: Twitter

सीटिंग क्षमता

मुकेश अंबानी ने कस्टम इंटीरियर के साथ ये प्राइवेट जेट नीता अंबानी को दिया है, इसमें कुल 10 लोग बैठ सकते हैं।

Credit: Twitter

सभी सुविधाएं उपलब्ध

इस प्राइवेट जेट में वो सारी सुविधाएं मिलती हैं जो किसी महल में उपलब्ध हैं। ये सब आपको केबिन में घुसते पता लग जाता है।

Credit: Twitter

नीता अंबानी

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफ जीती हैं, इनके पास लग्जरी कारों के अलावा प्राइवेट जेट भी हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रवि शास्त्री की ऑडी सबसे खास, सचिन-कपिल भी फैन; पाक को मिला था सबक