May 8, 2023

आप भी बनवा सकते हैं अपनी Royal Enfield Classic 350 को इनता धांसू

Anshuman Sakalley

रॉयल एनफील्ड 350 पर आधारित

नीव कस्टम ने माइटी नाम की एक कस्टमाइज्ड रॉयल एनफील्ड 350 तैयार की है जो दिखने में नेक्स्ट लेवल पर आ चुकी है.

Credit: Neev-Customes

माइटी दिखने में बहुत खूबसूरत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है जो पहले से बहुत अच्छा दिखता है.

Credit: Neev-Customes

नीव कस्टम्स का धाकड़ वर्क

नीव कस्टम नई और यूज्ड मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करने में काफी नाम कमा चुका है.

Credit: Neev-Customes

कस्टम बॉबर जो बनी है क्लासिक 350 पर

नीव कस्टम्स ने इस प्रोजेक्ट में क्लासिक 350 के पूरे चेसी को रीडिजाइन और रीबिल्ड किया है.

Credit: Neev-Customes

सस्पेंशन भी दे रहे कातिल लुक

माइटी के अगले हिस्से में अलग किस्म के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.

Credit: Neev-Customes

17-इंच के वायर स्पोक व्हील्स

बाइके को 17-इंच के वायर स्पोक व्हील्स मिले हैं जो रेसिंग बाइक्स वाले पिरेली टायर्स से लैस हैं।

Credit: Neev-Customes

जानदार फीचर्स से लैस है माइटी

बॉबर लुक के लिए कई सारे पुर्जे, डुअल टोन पेंट जॉब, क्रोम प्लेटिंग और पॉलिश, बॉबर स्टाइल हैंडलबार इसमें लगे हैं.

Credit: Neev-Customes

सिंगल सीटर है माइटी कस्टम

इस कस्टम मोटरसाइकिल में सिंगल सीट दी गई है जो बॉबर स्टाइल की पहचान है. इसका पिछला हिस्सा काफी खुला-खुला है.

Credit: Neev-Customes

सब जगह माइटी का लोगो

माइटी कस्टम प्रोजेक्ट में रॉयल एनफील्ड का लोगो लगाने के बदले सभी जगह माइटी लोगो लगाया गया है.

Credit: Neev-Customes

Thanks For Reading!

Next: हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन देखकर आप कहेंगे, सही खेल गया लड़का