May 8, 2023
नीव कस्टम ने माइटी नाम की एक कस्टमाइज्ड रॉयल एनफील्ड 350 तैयार की है जो दिखने में नेक्स्ट लेवल पर आ चुकी है.
Credit: Neev-Customes
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है जो पहले से बहुत अच्छा दिखता है.
Credit: Neev-Customes
नीव कस्टम नई और यूज्ड मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करने में काफी नाम कमा चुका है.
Credit: Neev-Customes
नीव कस्टम्स ने इस प्रोजेक्ट में क्लासिक 350 के पूरे चेसी को रीडिजाइन और रीबिल्ड किया है.
Credit: Neev-Customes
माइटी के अगले हिस्से में अलग किस्म के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.
Credit: Neev-Customes
बाइके को 17-इंच के वायर स्पोक व्हील्स मिले हैं जो रेसिंग बाइक्स वाले पिरेली टायर्स से लैस हैं।
Credit: Neev-Customes
बॉबर लुक के लिए कई सारे पुर्जे, डुअल टोन पेंट जॉब, क्रोम प्लेटिंग और पॉलिश, बॉबर स्टाइल हैंडलबार इसमें लगे हैं.
Credit: Neev-Customes
इस कस्टम मोटरसाइकिल में सिंगल सीट दी गई है जो बॉबर स्टाइल की पहचान है. इसका पिछला हिस्सा काफी खुला-खुला है.
Credit: Neev-Customes
माइटी कस्टम प्रोजेक्ट में रॉयल एनफील्ड का लोगो लगाने के बदले सभी जगह माइटी लोगो लगाया गया है.
Credit: Neev-Customes
Thanks For Reading!
Find out More