Mar 21, 2024

भारत के दो धन कुबेर और उनकी शानदार कारें, किसने जीता ये महामुकाबला

Anshuman Sakalley

मुकेश अंबानी बना गौतम अडाणी

भारत के दो दिग्गज गुजराती बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास अथाह दौलत है। इन दोनों के पास कई लग्जरी कारें हैं, देखें तगड़ा मुकाबला।

Credit: Times-Now-Digital

Citroen e-C3 Safety Rating

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी के कार गैराज में उतनी रोल्स रॉयस खड़ी हैं जितनी बड़े-बड़े स्टार्स के पास कारें नहीं होतीं। इनकी कीमत अरबों में है।

Credit: Times-Now-Digital

Ford Ranger Pick Up

गौतम अडाणी

गौतम अडाणी के पास भी दौलत का अंबार है। इन्हें कारों में खास दिलचस्पी तो नहीं दिखती, लेकिन कारें रोल्स रॉयस जैसी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मुकेश अंबानी

मर्सिडीज मायबाक एस660 गार्ड एक आलीशान बुलेटप्रूफ कार है जो भारत में बहुत कम लोगों के पास है। ये बेहद आरामदायक और हाइटेक कार है।

Credit: Times-Now-Digital

गौतम अडाणी

सेडान के नाम पर गौतम अडाणी के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है। ये शानदार केबिन वाली कार है जो हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

मुकेश अंबानी

बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी भी देश के चुनिंदा लोगों के पास है। इनमें से एक मुकेश अंबानी भी हैं जो इस आर्मर्ड कार की सवारी करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

गौतम अडाणी

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी 30 डीजल ने भी गौतम अडाणी के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। ये दमदार इंजन वाली आरामदायक एसयूवी है।

Credit: Times-Now-Digital

मुकेश अंबानी

इनके आलीशान कार कलेक्शन में स्पोर्ट्र कारों की भरमार है, इनमें से मुकेश अंबानी की पसंदीदा कार फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल बताई गई है।

Credit: Times-Now-Digital

गौतम अडाणी

गौतम अडाणी के पास स्पोर्ट्स कार के नाम पर फरारी केलिफोर्निया है। हालांकि इन्हें अमूमन बड़ी गाड़ियों में ही देखा जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कितने मजबूत होते हैं प्लेन के टायर, क्यों नहीं भरी जाती हवा?