Apr 11, 2024
मुकेश अंबानी के कार गैराज में उतनी रोल्स रॉयस खड़ी हैं जितनी बड़े-बड़े स्टार्स के पास कारें नहीं होतीं। इनकी कीमत अरबों में है।
Credit: X
अपनी पहली कंपनी बेचने के बाद मस्क ने 1997 मैक्लेरेन एफ1 खरीदी थी जिसे वो दुनिया की सबसे अच्छी एफ1 मानते हैं।
Credit: X
मर्सिडीज मायबाक एस660 गार्ड एक आलीशान बुलेटप्रूफ कार है जो भारत में बहुत कम लोगों के पास है। ये बेहद आरामदायक और हाइटेक कार है।
Credit: X
एलोन मस्क के कार कलेक्शन की सबसे खूबसूरत दिखने वाली कार संभवतः 1967 ई-टाइप जगुआर रोड्सटर है।
Credit: X
बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी भी देश के चुनिंदा लोगों के पास है। इनमें से एक मुकेश अंबानी भी हैं जो इस आर्मर्ड कार की सवारी करते हैं।
Credit: X
शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली टेस्ला मॉडल एक्स भी मस्क के कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है।
Credit: X
इनके आलीशान कार कलेक्शन में स्पोर्ट्स कारों की भरमार है, इनमें से मुकेश अंबानी की पसंदीदा कार फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल बताई गई है।
Credit: X
सुपरकार्स के साथ विंटेज कारें भी मस्क को पसंद हैं और उनके कलेक्शन में 1920 फोर्ड मॉडल टी शामिल है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More