Sep 15, 2023

मुकेश अंबानी के दामाद तो सब पर भारी, कारें देख कहेंगे गजब जमाई राजा

Anshuman Sakalley

आनंद पिरामल कार कलेक्शन

ईशा अंबानी के पति आनंद पिरामल के पास जोरदार कारों का कलेक्शन है जिसमें ईशा ने चार चांद लगा दिए हैं।

Credit: Twitter/BCCL

IND vs SL LIVE SCORE

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड

मर्सिडीज-बेंज की एस-क्लास गार्ड एक लग्जरी बुलेटप्रूफ कार है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter/BCCL

New Tata Nexon EV

बेंटले बेंटायगा

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के लग्जरी कार कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा भी शामिल है जो शानदार दिखती है।

Credit: Twitter/BCCL

जोरदार फीचर्स से लैस

बेहद आरामदायक ये कार केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस है और कीमत में भी ये काफी आगे है।

Credit: Twitter/BCCL

ऐस्टन मार्टिन रैपिडे

ऐस्टन मार्टिन तेज रफ्तार और खूबसूरत कारें बनाने के लिए मशहूर कंपनी है जिसकी कार इनके गैराज में भी आती है।

Credit: Twitter/BCCL

दिखने में किलर है कार

रैपिडे दिखने में बेहद हॉट होने के अलावा पावरफुल इंजन के साथ आती है। सड़क पर ये कार कम दिखती है।

Credit: Twitter/BCCL

रोल्स रॉयस कलिनन

रोल्स रॉयस की ये आलीशान कार बेहद लग्जरी है और इसे ईशा अंबानी के लिए आयात किया गया था।

Credit: Twitter/BCCL

रंग बदलती है ये कार

रोल्स रॉयस कलिनन का ये मॉडल ऐसे पेंट के साथ आता है जो इसे रंग बदलने वाली कार बनाता है।

Credit: Twitter/BCCL

महिंद्रा एक्सयूवी500

आनंद महिंद्रा के ब्रांड की कार ने भी इन आलीशान कारों के बीच जगह बनाई है जो एक्सयूवी500 है।

Credit: Twitter/BCCL

सफलता की शुरुआत

जब आनंद पिरामल सफलता के शुरुआती दौर में थे, तब उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी500 एसयूवी खरीदी थी।

Credit: Twitter/BCCL

Thanks For Reading!

Next: निक जोनस के कार कलेक्शन की प्रियंका चोपड़ा भी फैन, देखें लग्जरी गैराज