Nov 16, 2022

चलता-फिरता महल है मुकेश अंबानी की आलीशान वैनिटी वैन

Anshuman Sakalley

25 करोड़ रुपये है कीमत

मुकेश अंबानी की वैनिटी वैन की एक्सशोरूम कीमत वैसे तो 18 करोड़ रुपये है, लेकिन उन्होंने अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज करवाया है जिससे इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये हो गई है.

Credit: Social-Media

ड्राइविंग सीट काफी अनोखी

इस अल्ट्रा लग्जरी वैनिटी वैन का ड्राइवर्स कंपार्टमेंट देखकर ही इसके केबिन का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके अंदर घुसते ही आपको लगेगा कि किसी हवाई जहाज में चढ़ गए हों.

Credit: Social-Media

5-स्टार होटल जैसी सीटिंग

इस वैनिटी वैन के केबिन में आपको किसी 5-स्टार होटल जैसी बैठक व्यवस्था मिलती है. हो भी क्यों ना, ये मुकेश अंबानी और उनके संपर्क के लोगों की बैठक के लिए है.

Credit: Social-Media

वैनिटी वैन में आलीशान बेड

मुकेश अंबानी की वैनिटी वैन के हर हिस्से में आपको सिर्फ लग्जरी फील आएगा. ये ना सिर्फ बैठक, बल्कि बेडरूम और ड्रॉइंग रूम तक भी गजब का है.

Credit: Social-Media

साइट देखने की भी व्यवस्था

इस वैनिटी वैन की छत पर भी बैठक व्यवस्था और शेड दिया गया है, इससे किसी भी साइट पर जाकर बारीकी से उसका मुआयना किया जा सकता है.

Credit: Social-Media

इसका फेस कर देगा फिदा

बेहद महंगी और अल्ट्रा लग्जरी इस आलीशान वैनिटी वैन का अगला हिस्सा लोगों की नजर में सबसे पहले आता है. यहां किसी उड़न तश्तरी के आकार का विंड स्क्रीन मिला है.

Credit: Social-Media

सभी मामलों में ताबड़तोड़

मुकेश अंबानी की वैनिटी वैन में आपको ड्रॉइंग रूप से लेकर डाइनिंग टेबल और मनोरंजन के लिए तमाम वो चीजें मिलेंगी जो एक वैनिटी वैन में होने की उम्मीद की जा सकती है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जानदार गाड़ियों के शौकीन हैं अन्ना, देखें कार कलेक्शन