May 12, 2024
SPG के बाद यह देश में मौजूद सबसे उच्चतम सुरक्षा है और यह VIP लोगों को ऑफर की जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
देश का अग्रणी उद्योगपति होने के नाते मुकेश अंबानी को जान का खतरा रहता है और इसीलिए उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी गई है।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी के Z+ सिक्योरिटी वाले काफिले में बुलेटप्रूफ कारें भी मौजूद हैं, आइये डालते हैं एक नजर।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी गैराज में मौजूद रोल्स रॉय्स फैंटम बुलेटप्रूफ है और इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी गैराज में मौजूद BMW 760Li भी बुलेटप्रूफ है और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इसी कार का इस्तेमाल करते थे।
Credit: Times-Now-Digital
इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार भी माना जाता है और इस कार पर ग्रेनेड और बम का भी असर नहीं होता है।
Credit: Times-Now-Digital
जिओ गैराज में मौजूद मर्सडीज मायबाक 62 भी बुलेटप्रूफ है और इसकी कीमत लगभग 5.15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी गैराज में मौजूद यह सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार है और इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More