May 15, 2024
मुकेश अंबानी सबसे अमीर एशियाई व्यक्ति हैं और उनके गैराज में कुल 163 कारें मौजूद हैं।
Credit: Times Now Digital
फरारी से लेकर रोल्स रॉयस तक हर लग्जरी ब्रैंड की कारें मुकेश अंबानी के इस गैराज का हिस्सा हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Credit: Times-Now-Digital
मुकेश अंबानी के गैराज में मजूद सबसे महंगी कार नीता अंबानी की ऑडी A9 कैमेलियन है जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पास 2 मोटरसाइकिल भी हैं?
Credit: Times-Now-Digital
मुकेश अंबानी के पास रॉयल एनफील्ड की 2 बुलेट बाइक्स मौजूद हैं और उन्होंने इन बाइकों को मॉडिफाई भी करवाया है।
Credit: Times-Now-Digital
ये कोई आम बुलेट नहीं हैं बल्कि इनका इस्तेमाल मुकेश अंबानी के काफिले में होता है और ये पुलिस वाली बुलेट बाइक्स हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इन बाइकों पर पुलिस तो लिखा ही है साथ ही इन बाइकों में आपको आगे की तरफ दो लंबे-लंबे वाईजर भी देखने को मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
एक बुलेट 350 मोटरसाइकिल की कीमत 3 लाख रुपये है। इस तरह अंबानी ने दोनों बाइकों पर कुल 6 लाख रुपये खर्च किये हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More