Dec 21, 2023

मुकेश अंबानी के पास करोड़ों की कारें, लेकिन पापा की कार मोहनलाल के पास

Anshuman Sakalley

मोहनलाल विश्वनाथन नायर

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में एक मोहनलाल के पास धीरूभाई की कैडिलैक विंटेज कार है। जानें क्या वजह है।

Credit: Twitter

New Kia Sonet Booking

विंटेज कैडिलैक

विंटेज कारों के शौकीन मोहनलाल के पास कैडिलैक सेडान है, एक समय इस लग्जरी कार का सड़कों पर अलग जलवा था।

Credit: Twitter

Shahid Kapoor Mercedes SUV

धीरूभाई अंबानी की कार

ये कार रिलायंस ग्रुप से संस्थापक धीरूभाई अंबानी की थी, बाद में इसे एक्टर मोहनलाल के ससुर के. बालीजी ने खरीद लिया।

Credit: Twitter

1958 मॉडल

धीरूभाई अंबानी की इस कार को मोहनलाल ने रीस्टोर कराया, इसके बाद ये कार दोबारा नए जैसी चमकदार हो गई है।

Credit: Twitter

इंजन

कैडिलैक की फ्लीटवुड ब्रोघम कई इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध थी, साथ ही ये कूप और सेडान दोनों ऑप्शन में आती थी।

Credit: Twitter

पहली कार

18 साल की में करियर की शुरुआत के बाद मोहनलाल ने हिंन्दुस्तान एंबेसडर एमके4 थी। ये आज भी इनके कलेक्शन में है।

Credit: Twitter

लग्जरी कार कलेक्शन

सुपरस्टार मोहनलाल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, टोयोटा लैंड क्रूजर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: एक बार टंकी फुल कराने पर महीने भर चलेंगी ये बाइक, कीमत भी मामूली