Oct 28, 2023
इस समय मुकेश अंबानी मर्सिडीज एस 680 गार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में एक है।
Credit: Twitter
आपातकालीन स्थिति में तुरंत मौके से निकलने की क्षमता इस बुलेटप्रूफ कार में है। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
इससे पहले मुकेश अंबानी मर्सिडीज एस 600 गार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। ये कार सबसे सेफ विकल्पों में शामिल है।
Credit: Twitter
यह जबर्दस्त कार VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथी आती है, इसकी अंडरबॉडी और बेस स्ट्रक्चर काफी मजबूत है।
Credit: Twitter
मुकेश अंबानी के बेहद सेफ बुलेटप्रूफ कार कलेक्शन में बख्तरबंद बीएमडब्ल्यू 760 एलआई भी शामिल है।
Credit: Twitter
ये कार 0-100 kmph रफ्तार सिर्फ 7.9 Second में पकड़ लेती है। नेक्स्ट लेवल सेफ्टी के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है।
Credit: Twitter
ये मुकेश अंबानी की सबसे सुरक्षित कारों में एक है, यह शानदार कार जेड लेवल सुरक्षा मानकों के साथ उपलब्ध है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज मायबाक दमदार इंजन से लैस है जो 523 Bhp और 830 nm का टॉर्क जेनरेटर करतर है। इसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More