Sep 21, 2023
काफिले में अनंत Rolls Royce cullinan में बैठे नजर आए, इस शानदार गाड़ी की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
इस Rolls Royce Cullinan का नंबर 0001 है, आरटीओ के मुताबिक इस वीआईपी नंबर की कीमत 12 लाख रुपये है।
Credit: Twitter
इसी साल अंबानी परिवार के काफिले में Rolls Royce Cullinan की एंट्री हुई है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज की इस लग्जरी एसयूवी को इसी साल अंबानी परिवार ने इस्तेमाल करना शुरू किया।
Credit: Twitter
मर्सिडीज AMG G 63 की कीमत 4 करोड़ रुपये है, ऐसी ही 4 कारें अंनत के काफिले में गणपति विसर्जन के दौरान मौजूद थी।
Credit: Twitter
अनंत अंबानी का काफिला आर्मी सुरक्षा के भीतर था, वह सुरक्षा अधिकतर इस कार से होती है।
Credit: Twitter
362 बीएचपी इंजन वाली यह एसयूवी 530 एनएम टॉर्क पॉवर जनरेट करती है। इसकी कीमत 2.33 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More