Sep 21, 2023

अंबानी परिवार के बप्पा भी हैं अरबपति, विसर्जन के लिए इन कारों में निकले

Anshuman Sakalley

Rolls Royce cullinan

काफिले में अनंत Rolls Royce cullinan में बैठे नजर आए, इस शानदार गाड़ी की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

New RE Himalayan 450

लाखों की नंबर प्लेट

इस Rolls Royce Cullinan का नंबर 0001 है, आरटीओ के मुताबिक इस वीआईपी नंबर की कीमत 12 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

काफिले में नई एंट्री

इसी साल अंबानी परिवार के काफिले में Rolls Royce Cullinan की एंट्री हुई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज AMG G 63

मर्सिडीज की इस लग्जरी एसयूवी को इसी साल अंबानी परिवार ने इस्तेमाल करना शुरू किया।

Credit: Twitter

महंगी कारों में एक

मर्सिडीज AMG G 63 की कीमत 4 करोड़ रुपये है, ऐसी ही 4 कारें अंनत के काफिले में गणपति विसर्जन के दौरान मौजूद थी।

Credit: Twitter

Lexus lx 570

अनंत अंबानी का काफिला आर्मी सुरक्षा के भीतर था, वह सुरक्षा अधिकतर इस कार से होती है।

Credit: Twitter

पॉवरफुल है यह एससूवी

362 बीएचपी इंजन वाली यह एसयूवी 530 एनएम टॉर्क पॉवर जनरेट करती है। इसकी कीमत 2.33 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अनंत और अंशुल अंबानी वैसे तो भाई पर कार में अलग ही टशन,देखें किसकी हवा टाइट