Jul 12, 2024

​अब इस रेयर बाइक पर दिखे धोनी, कलेक्शन देख खुली रह जायेंगी आंखें

Pawan Mishra

रेयर बाइक​

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को एक काफी रेयर बाइक चलाते हुए स्पॉट किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

कौन सी है यह बाइक

यह बाइक यामाहा की R1 Z है और इसकी कीमत 5 लाख 20 हजार रुपये है। यह एक नेकेड बाइक है।

Credit: Times-Now-Digital

​इंजन

इस बाइक में 247cc का इंजन आता है और यह इंजन 45 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​और कौन सी बाइक्स?

धोनी को बाइक्स और कारों का काफी शौक है और उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कावासाकी निन्जा H2​

धोनी के गैराज की यह सबसे महंगी बाइक है और इसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

हार्ले डेविडसन

धोनी के पास हार्ले डेविडसन की फैटबॉय बाइक भी है जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

डुकाटी​

धोनी के पास डुकाटी 1098 बाइक भी है और इस खूबसूरत बाइक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

RD 350​

धोनी के पास यामाहा की RD350 बाइक भी है और यह सबसे पॉपुलर क्लासिक बाइक्स में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कोचिंग इंस्टिट्यूट हो तो ऐसा, टॉपर को देगा 2 करोड़ की कार