Dec 6, 2023

3.5 करोड़ कीमत से ज्यादा दिलचस्प है धोनी की नई एसयूवी का नंबर

Anshuman Sakalley

माही की नई एसयूवी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नई मर्सिडीज एमजी G63 लग्जरी एसयूवी खरीदी है जो आलीशान है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Reown

वीआईपी नंबर प्लेट

धोनी की नई कार का वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर 0007 है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ये जेम्स बॉन्ड से मिलता है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar 5 Door

जर्सी वाला नंबर

माही की क्रिकेट जर्सी का नंबर भी 7 था जो उनका लकी नंबर भी है, ऐसे में नई एसयूवी का नंबर इससे भी मिलता है।

Credit: Twitter

गजब के फीचर्स

मर्सिडीज की इस दमदार लग्जरी एसयूवी में गजब के फीचर्स दिए गए हैं, यह ऑफ-रोडिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर है।

Credit: Twitter

कीमत

धोनी की नई मर्सिडीज एएमजी जी63 3.5 करोड़ रुपये की आती है। ये इनके कलेक्शन की सबसे नई मेंबर है।

Credit: Twitter

इंजन

मर्सिडीज बेंज एमजी G63 में 4.0 लीटर के बाय-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। ये बहुत दमदार है।

Credit: Twitter

स्पीड

महज 4.5 सेकंड में ये एसयूवी 0-100 km की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 kmph है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ऐसी मजेदार रॉयल एनफील्ड देखकर सोचने लगेंगे, इन्हें चलाएं या खाएं