Aug 12, 2024

ये हैं भारत में मिलने वाली 5 सबसे ज्यादा रफ एंड टफ बाइक्स, बजट 2.5 लाख

Times Now

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 इस ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। ये बहुत मजबूत और आरामदायक बाइक है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.24 लाख रुपये है। इसके साथ 349 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

हीरो एक्सपल्स

हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन ये बहुत काबिल बाइक है। इसकी शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये है जो ऑफरोड के लिए बहुत उपयुक्त कही जा सकती है। इसके साथ 199.6 सीसी का इंजन मिलता है जो असल में बहुत फुर्तीला है।

Credit: Times-Now

होंडा एच'नेस सीबी350

होंडा की हाइनेस सीबी350 के साथ 348.36 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 35 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है। ये बहुत मजबूत मोटरसाइकिल है जिसे ऑफरोडिंग के लिए पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: Times-Now

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350

क्लासिक 350 के अलावा रॉयल एनफील्ड की मीटियोर 350 भी फुल रफ एंड टफ बाइक्स में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है। इसके साथ 349 सीसी का इंजन मिलता है जो 32.6 किमी/लीटर माइलेज देता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 765 मिमी है।

Credit: Times-Now

येज्डी एडवेंचर

येज्डी एडवेंचर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है और इस दाम पर ये एडवेंचर बाइक का जोरदार विकल्प है। 334 सीसी इंजन के साथ ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लोडेड है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 815 मिमी है जो ऑरोडिंग के लिए तगड़ा है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: मारुति से मर्सिडीज तक, ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे अच्छी हाइब्रिड कारें