Nov 21, 2023
गुजरात के अहमदाबाद में ट्रांसपोर्ट बिजनेस चलाने वाले आशिक पटेल ने वीआईपी नंबर लिया है जो जेम्स बॉन्ड का है।
Credit: Twitter
आशिक पटेल ने 34 लाख रुपये में GJ01WA007 नंबर खरीदा है, ट्रांसपोर्ट विभाग ने इसकी नीलामी की थी।
Credit: Twitter
नीलामी में इस वीआईपी नंबर के लिए बोली सिर्फ 25,000 रुपये के साथ शुरू की गई थी जो 34 लाख तक पहुंची।
Credit: Twitter
आशिक ने ये नंबर किसी मर्सिडीज या बीएमडब्ल्यू के लिए नहीं, बल्कि 39.5 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए चुना है।
Credit: Twitter
उन्होंने बताया है कि 007 नंबर उनके लिए लकी है और उन्होंने इसे खरीदने का मन पहले ही बना लिया था।
Credit: Twitter
हिमाचल प्रदेश में एचपी-99-9999 के लिए 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगी, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Credit: Twitter
भारत का दूसरा सबसे महंगा नंबर केरल का है, पॉर्श 718 बॉक्स्टर के लिए 31 लाख का केएल-01-सीके-001 लिया है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More