Mar 3, 2024

​ये हैं दुनिया की ​सबसे महंगी रोल्स रॉयस कारें, इतने में तो आ जाएगा प्राइवेट जेट

Pawan Mishra

लग्जरी

रोल्स रॉयस की कारों को लग्जरी का प्रतीक माना जाता है और ये दुनिया की सबसे कीमती कारों में भी शामिल हैं।

Credit: X

​रोल्स रॉयस कोचबिल्ड

यह एक विशेष डिपार्टमेंट है जो आपकी इच्छा अनुसार मैटेरियल्स का इस्तेमाल करके आपकी मनपसंद रोल्स रॉयस तैयार करता है।

Credit: X

​रोल्स रॉयस आर्केडिया

हाल ही में रोल्स रॉयस ने आर्केडिया ड्रॉपटेल कार पेश की है और यह इस वक्त दुनिया की सबसे महंगी कार है।

Credit: X

​आर्केडिया की कीमत

आर्केडिया ड्रॉपटेल की कीमत 257 करोड़ रुपए के आस-पास है और इसमें दुनिया भर से लाये गए मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: X

​रोज नॉयर ड्रॉपटेल

रोल्स रॉयस की एक अन्य ड्रॉपटेल कार का नाम रोज नॉयर ड्रॉपटेल है और पहले यह दुनिया की सबसे महंगी कार होती थी।

Credit: X

​रोज नॉयर की कीमत

रोल्स रॉयस रोज नॉयर की कीमत 211 करोड़ से भी ज्यादा है और इसे अगस्त 2023 में पेश किया गया था।

Credit: X

​रोल्स रॉयस एमथिस्ट

रोल्स रॉयस एमथिस्ट ड्रॉपटेल एक अन्य बेशकीमती और खूबसूरत कार है जिसकी कीमत 200 करोड़ के आस पास है।

Credit: X

रोल्स रॉयस बोट टेल

लिस्ट में आखिरी कार रोल्स रोय्स बोट टेल है जिसकी कीमत 233 करोड़ रुपए है और यह बेहद खूबसूरत है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: एक्सीडेंट के बारे में खुद बताएगी कार , वोल्वो लाई एक और शानदार सेफ्टी फीचर