Mar 13, 2024
मोहम्मद सिराज का आज जन्मदिन है और उन्होंने कल रात पूरे हैदराबाद की सड़कें अपनी कार से नापीं हैं। इनका कार कलेक्शन देखने लायक है।
Credit: X
मिया मैजिक कहे जाने वाले सिराज के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज शामिल है जो शानदार है। दिखने में ये खूबसूरत सेडान है।
Credit: X
मोहम्मद सिराज के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलएस400 एसयूवी शामिल है, ये तगड़ी लग्जरी कार डैशिंग स्टांस में आती है।
Credit: X
इस लग्जरी एसयूवी का इंजन बहुत दमदार, फुर्तीला और तेज रफ्तार है, कार का केबिन आरामदायक होने के साथ फीचर्स से लोडेड है।
Credit: X
मोहम्मद सिराज के आलीशान कार कलेक्शन में महिंद्रा थार भी शामिल है जो भारतीय ग्राहकों की फेवरेट है। इसकी जोरदार डिमांड जारी है।
Credit: X
क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिया मैजिक को ये ऑफरोडर आनंद महिंद्रा ने तोहफे में दी थी। आनंद महिंद्रा बड़े दिल वाले सेलेब्रिटी हैं।
Credit: X
सिराज के कार कलेक्शन में टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी भी आती है जो भारतीय मार्केट में बेहद पॉपुलर है।
Credit: X
टोयोटा फॉर्च्यूनर सभी वर्गो के अलावा नेता-मंत्रियों के बीच खूब पसंद की जाती है। ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More