Oct 23, 2023

5 विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी सड़कों पर भी हैं किसी तूफान जैसे

Anshuman Sakalley

पहले मैच में पंजा

मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और इसी में उन्होंने 5 विकेट झटके।

Credit: Twitter

Maruti Jimny Huge Discount

जगुआर एफ-पेस

शमी ने कुछ समय पहले ही अपने कार कलेक्शन में नई जगुआर एफ-पेस शामिल की है जो खूबसूरत कार है।

Credit: Twitter

Ola 72 Hour Festive Charge

तेज रफ्तार कार

जगुआर की एफ-टाइप तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है। इस लग्जरी कार की एक्सशोरूम कीमत 98.13 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

मोहम्मद शमी के शानदार कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी शामिल है जो आरामदायक केबिन वाली सेडान है।

Credit: Twitter

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर दमदार इंजन वाली प्रीमियम एसयूवी है जिसने शमी के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

आली भी कलेक्शन में

मोहम्मद शमी के लग्जरी कार गैराज में ऑडी भी आती है जिसके बिना अमूमन कार कनेक्शन अधूरे से लगते हैं।

Credit: Twitter

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रॉयल एनफील्ड की दमदार कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी शमी को पसंद है और वो इसे अक्सर चलाते देखे गए हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दशहरे पर खास, 10 लाख से सस्ती कारें जिनका माइलेज 20 Kmpl पार