Jan 6, 2024
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के गैराज में मर्सिडीज एस600 सेडान शामिल है, अमीरों के बीच ये कार खूब पसंद की जाती है।
Credit: Twitter
आमिर खान के पास महंगी रोल्स रॉयस घोस्ट हैं जिसमें 6.6 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। इसका केबिन आलीशान है।
Credit: Twitter
कई सेलेब्स के पास बेंटल कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर है, इनमें आमिर खान भी शमिल हैं। इसकी कीमत 3.41 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
आमिर खान के गैराज में रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल है। आरामदायक होने के साथ ये गाड़ी किसी भी सड़क पर चलती है।
Credit: Twitter
निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखने वाले आमिर खान के पास बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज है, स्पीड के मामले में ये तूफानी कार है।
Credit: Twitter
आमिर खान के पास टोयोटा वेलफायर है जो बे हद आरामदायक लग्जरी एमपीवी है, ये उनकी पसंदीदा कारों में एक है।
Credit: Twitter
नेताओं की पसंदीदा एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर आमिर के कार कलेक्शन का हिस्सा है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More