Aug 20, 2024

कार कलेक्शन में भी इंटरनेशन खिलाड़ी हैं अक्षय कुमार, गजब का गैराज

Times Now

रोल्स-रॉयस फैंटम VII

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार को एक्टिंग के साथ गाड़ियों का भी बहुत शौक है। इनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम वी11 आती है जो 10 करोड़ की है। इसके साथ 6.75-लीटर का बहुत दमदार वी12 इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

रेंज रोवर वोग

अक्की के लग्जरी कार गैराज में रेंज रोवर वोग भी आती है जिसकी कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये है। इस दमदार एसयूवी के साथ 4.4-लीटर का वी8 इंजन मिलता है जो 7 सेकंड से भी कम में इसे 0-100 किमी/घंट रफ्तार पर ले आता है।

Credit: Times-Now

पॉर्श कायेन

पॉर्श की कायेन एसयूवी भी इनके शानदार कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये लग्जरी एसयूवी आराम के मामले में बहुत तगड़ी है जो 3.0-लीटर वी6 इंजन से लोडेड है। भारत में इस कार की कीमत करीब 1.9 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now

मर्सिडीज- बेंज GLS

मर्सिडीज की जीएलएस एसयूवी ने भी अक्षय के गैराज में अपनी जगह सुनिश्चित की है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और इसके साथ 3.0-लीटर का वी6 डीजल इंजन मिलता है। ये सिर्फ 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ती है।

Credit: Times-Now

बेंटले फ्लाइंग स्पर

खूबसूरत और लग्जरी सेडान की गिनती में आने वाली बेंटले की फ्लाइंग स्पर भी अक्षय के पास है। इसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है और इसके साथ 4.0-लीटर का दमदार वी8 इंजन मिलता है। ये कार मात्र 3.8 सेकंड में 0-100 पहुंच जाती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: ओला बाइक को बेहद खास बनाते हैं ये फीचर्स, एक बार में 500km पार