Feb 24, 2024
चंडीगढ़ के पड़ोसी पंचकुला से सराहनपुर जाने वाले हाइवे पर एक वैगनआर नजर आई है जिसे पिकअप में बदल दिया गया है।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की वैगनआर मिडिल क्लास परिवारों की पसंदीदा कार है, ये बेहद पॉपुलर हैचबैक है।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
वैगनआर को पिकअप में बदलने का ये कमाल एक दूधवाले ने किया है, इसी काम में वैगनआर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
बाकी ओरिजनल पिकअप की तुलना में ये मॉडिफाइड वैगनआर पिकअप बेहद किफायती है। दूध से भरे कई कंटेनर इसमें लाद सकते हैं।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
इस मिल्कमैन ने मारुति सुजुकी वैगनआर का पिछला हिस्सा काट दिया है। सीट्स हटाने के बाद इसमें काफी जगह बन गई है।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
इस वैगनआर पिकअप में ज्यादा से ज्यादा 9-10 कंटेनर आ सकते हैं। यानी 50 लीटर प्रति कंटेनर के हिसाब से 500 किग्रा।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
सवारियों की जगह करीब 500 किग्रा वजन लादने से इसके माइलेज पर जरूर फर्क पड़ेगा। फिर भी ये बहुत किफाती पिकअप है।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
इस तरह से किसी यात्री वाहन को मॉडिफाई करना कभी लीगल नहीं होता, इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल भी गैरकानूनी है।
Credit: Instagram/Bunny-Punia
Thanks For Reading!
Find out More