Feb 24, 2024

मारुति वैगनआर को बना डाला पिकअप ट्रक, दूधवाले भैया ने किया कमाल

Anshuman Sakalley

वैगनआर पिकअप

चंडीगढ़ के पड़ोसी पंचकुला से सराहनपुर जाने वाले हाइवे पर एक वैगनआर नजर आई है जिसे पिकअप में बदल दिया गया है।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

Kia Seltos Recall

बेहद पॉपुलर कार

भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की वैगनआर मिडिल क्लास परिवारों की पसंदीदा कार है, ये बेहद पॉपुलर हैचबैक है।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

Maruti WagonR Discount

दूधवाले की गाड़ी

वैगनआर को पिकअप में बदलने का ये कमाल एक दूधवाले ने किया है, इसी काम में वैगनआर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

सबसे किफायती पिकअप

बाकी ओरिजनल पिकअप की तुलना में ये मॉडिफाइड वैगनआर पिकअप बेहद किफायती है। दूध से भरे कई कंटेनर इसमें लाद सकते हैं।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

पिछला हिस्सा काटा

इस मिल्कमैन ने मारुति सुजुकी वैगनआर का पिछला हिस्सा काट दिया है। सीट्स हटाने के बाद इसमें काफी जगह बन गई है।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

कितना वजन लदेगा

इस वैगनआर पिकअप में ज्यादा से ज्यादा 9-10 कंटेनर आ सकते हैं। यानी 50 लीटर प्रति कंटेनर के हिसाब से 500 किग्रा।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

माइलेज पर फर्क

सवारियों की जगह करीब 500 किग्रा वजन लादने से इसके माइलेज पर जरूर फर्क पड़ेगा। फिर भी ये बहुत किफाती पिकअप है।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

लीगल है या नहीं

इस तरह से किसी यात्री वाहन को मॉडिफाई करना कभी लीगल नहीं होता, इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल भी गैरकानूनी है।

Credit: Instagram/Bunny-Punia

Thanks For Reading!

Next: विदेश में होता किसान आंदोलन, तो आते इस तरह के शानदार ट्रैक्टर्स