Apr 11, 2023
एमजी ने शहरी इलाकों में चलाने के हिसाब से नई कॉमेट ईवी को तैयार किया है। इसका साइज काफी छोटा है जो ट्रैफिक के लिए बेस्ट है।
Credit: MG-Motor-India
एमजी ने इस 4-सीटर कार को सिर्फ दो दरवाजे दिए हैं, इसके अलावा कॉमेट ईवी में एलईडी लाइट्स का भी खूरसूरती से इस्तेमाल किया गया है।
Credit: MG-Motor-India
अब तक एमजी ने ये जानकारी साझा नहीं की है कि नई कॉमेट सिंगल चार्ज में कितना चलेगी। अनुमान है कि ये एक चार्ज में 200-250 किमी रेंज देगी।
Credit: MG-Motor-India
एमजी कॉमेट ईवी भारत में लॉन्च होते ही नई टाटा टिआगो ईवी का मुकाबला करेगी। हालांकि इन दोनों की कीमत में कुछ अंतर आने वाला है।
Credit: MG-Motor-India
एमजी मोटर इंडिया ने कुछ दिन पहले ही नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के केबिन की झलक दिखाई है। ये कार साफ सुथरे केबिन के साथ आएगी।
Credit: MG-Motor-India
एमजी कॉमेट ईवी छोटे साइज की क्यूट सी कार है जिसमें 4 लोगों की बैठक व्यवस्था दी गई है। आराम से लंबे यात्रा के लिए ये बेहतर विकल्प है।
Credit: MG-Motor-India
एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी की सीट्स भी टीजर के माध्यम से दिखा दी हैं। ये दिखने में काफी कुछ स्पोर्ट्स कार में मिलने वाली सीट्स जैसी हैं।
Credit: MG-Motor-India
कॉमेट ईवी को किसी भी एंगल से देखने पर ये आपको काफी क्यूट नजर आती है। खासतौर पर इसका साइड प्रोफाइल काफी आकर्षक नजर आता है।
Credit: MG-Motor-India
Thanks For Reading!
Find out More