Apr 11, 2023

19 अप्रैल को भारत में पेश होगी MG की सबसे सस्ती Comet EV

Anshuman Sakalley

छोटे साइज की इलेक्ट्रिक कार

एमजी ने शहरी इलाकों में चलाने के हिसाब से नई कॉमेट ईवी को तैयार किया है। इसका साइज काफी छोटा है जो ट्रैफिक के लिए बेस्ट है।

Credit: MG-Motor-India

ईवी को मिलेंगे सिर्फ दो दरवाजे

एमजी ने इस 4-सीटर कार को सिर्फ दो दरवाजे दिए हैं, इसके अलावा कॉमेट ईवी में एलईडी लाइट्स का भी खूरसूरती से इस्तेमाल किया गया है।

Credit: MG-Motor-India

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

अब तक एमजी ने ये जानकारी साझा नहीं की है कि नई कॉमेट सिंगल चार्ज में कितना चलेगी। अनुमान है कि ये एक चार्ज में 200-250 किमी रेंज देगी।

Credit: MG-Motor-India

टाटा टिआगो ईवी से मुकाबला

एमजी कॉमेट ईवी भारत में लॉन्च होते ही नई टाटा टिआगो ईवी का मुकाबला करेगी। हालांकि इन दोनों की कीमत में कुछ अंतर आने वाला है।

Credit: MG-Motor-India

एमजी कॉमेट ईवी का केबिन

एमजी मोटर इंडिया ने कुछ दिन पहले ही नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के केबिन की झलक दिखाई है। ये कार साफ सुथरे केबिन के साथ आएगी।

Credit: MG-Motor-India

4-सीटर होगी नई इलेक्ट्रिक कार

एमजी कॉमेट ईवी छोटे साइज की क्यूट सी कार है जिसमें 4 लोगों की बैठक व्यवस्था दी गई है। आराम से लंबे यात्रा के लिए ये बेहतर विकल्प है।

Credit: MG-Motor-India

कुछ अलग होंगी इसकी सीट्स

एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी की सीट्स भी टीजर के माध्यम से दिखा दी हैं। ये दिखने में काफी कुछ स्पोर्ट्स कार में मिलने वाली सीट्स जैसी हैं।

Credit: MG-Motor-India

साइड प्रोफाइल भी बढ़िया

कॉमेट ईवी को किसी भी एंगल से देखने पर ये आपको काफी क्यूट नजर आती है। खासतौर पर इसका साइड प्रोफाइल काफी आकर्षक नजर आता है।

Credit: MG-Motor-India

Thanks For Reading!

Next: ‘पुष्पा 2’ वाली रश्मिका मंदाना का कार कलेक्शन, तबीयत हरी हो जाएगी