Aug 28, 2024

इस ब्रांड की कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, 6 लाख तक बचत होगी

Times Now

एमजी ग्लॉस्टर

एमजी इंडिया कई कारों पर जोरदार डिस्काउंट दे रही है जिसमें ग्लॉस्टर पर 6 लाख रुपये तक लाभ शामिल है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है जिसका अपडेटेड मॉडल जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

एमजी हैक्टर

एमजी की सबसे पॉपुलर कारों में एक हैक्टर एसयूवी पर 3 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 5-सीटर मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, वहीं तीन कतार वाले हैक्टर प्लस वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होती है।

Credit: Times-Now

एमजी एस्टर

एमजी की नई एस्टर एसयूवी पर भी ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये है। इस मिडसाइज एसयूवी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Credit: Times-Now

MG ZS EV

एमजी की जेडएस ईवी कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसपर 2.2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ 50.3 किलोवाट-आर बैटरी मिलती है जो 461 किमी तक रेंज देती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

MG कॉमेट EV

एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट पर इस महीने 90,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। इसके साथ 17.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 230 किमी तक रेंज देता है।

Credit: Times-Now

विशेष सूचना

बता दें कि कंपनी द्वारा अगस्त 2024 में उपलब्ध कराए गए ये सभी डिस्काउंट डीलरशिप और लोकेशन पर निर्भर करते हैं। इन ऑफर्स की सटीक जानकारी के लिए हम आपको सुझाव देते हैं कि अपनी नजदीकी अधिकृत एजी डीलरशिप पर संपर्क करें।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: रोजाना के इस्तेमाल वाली ये 5 कारें, कम्फर्ट और स्पेस में सबकी मम्मी