Aug 28, 2024
एमजी इंडिया कई कारों पर जोरदार डिस्काउंट दे रही है जिसमें ग्लॉस्टर पर 6 लाख रुपये तक लाभ शामिल है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है जिसका अपडेटेड मॉडल जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now
एमजी की सबसे पॉपुलर कारों में एक हैक्टर एसयूवी पर 3 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 5-सीटर मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, वहीं तीन कतार वाले हैक्टर प्लस वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होती है।
Credit: Times-Now
एमजी की नई एस्टर एसयूवी पर भी ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये है। इस मिडसाइज एसयूवी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Credit: Times-Now
एमजी की जेडएस ईवी कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसपर 2.2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ 50.3 किलोवाट-आर बैटरी मिलती है जो 461 किमी तक रेंज देती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now
एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट पर इस महीने 90,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। इसके साथ 17.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 230 किमी तक रेंज देता है।
Credit: Times-Now
बता दें कि कंपनी द्वारा अगस्त 2024 में उपलब्ध कराए गए ये सभी डिस्काउंट डीलरशिप और लोकेशन पर निर्भर करते हैं। इन ऑफर्स की सटीक जानकारी के लिए हम आपको सुझाव देते हैं कि अपनी नजदीकी अधिकृत एजी डीलरशिप पर संपर्क करें।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More