Oct 15, 2023

भारत में मर्सिडीज की इस ग्रैंड एडिशन एसयूवी की बुकिंग शुरु होते ही 6 मिनट में सब बिक गई

Ashish Kushwaha

​Mercedes-AMG G63​

मर्सिडीज ने भारतीय बाजार के लिए मर्सिडीज एमजी जी 63 ग्रैंड एडिशन एसयूवी को बिक्री के उतारा था जो महज 6 मिनट में ही बिक गईं।

Credit: Twitter

REMeteor 350 की खास बातें

​सिर्फ 25 यूनिट​

भारत में मर्सिडीज ने एएमजी जी 63 ग्रैंड एडिशन की सिर्फ 25 यूनिट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था।

Credit: Twitter

​ज्यादा है डिमांड​

भारतीय कार प्रेमीयों ने ब्रांड से इस ग्रैंड एडिशन की और कारें भारत में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Credit: Twitter

कीमत

मर्सिडीज की इस ग्रैंड एडिशन एसयूवी की कीमत 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं रजिस्ट्रेश और टैक्स जुड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 5 करोड़ रुपये होती है।

Credit: Twitter

​इतनी करों को बेचा​

कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने भारत में साल 2023 के पूरा होने से पहले ही 12 हजार से भी अधिक कारों की बिक्री कर ली है।

Credit: Twitter

​भारत में बल्ले-बल्ले​

भारत में मर्सिडीज बेंज द्वारा बेची गई कारों में 25% टॉप-एंड कारें शामिल हैं, वहीं 2023 के पहले छठें महीनों में मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में 54% की वृद्धि की है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: क्या होता है ब्लाइंड स्पॉट, कैसे कार चलाते समय आपको कर देता है अंधा