May 11, 2023
मारुति सजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई जिम्नी 5-डोर ऑफरोड एसयूवी पेश की है जिसकी करीब 25,000 बुकिंग कंपनी ने हासिल कर ली है।
Credit: Maruti-Suzuki
नैक्सा के बैनर तले लॉन्च होने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है। इसका मुकाबला मार्केट की धाकड़ खिलाड़ी महिंद्रा थार से होने वाला है।
Credit: Maruti-Suzuki
विदेशों में बिकने वाली जिम्नी 3-डोर के मुकाबले मारुति सुजुकी ने भारत में एसयूवी का 5 दरवाजों वाला मॉडल पेश किया है जिसकी बिक्री जल्द शुरू की जाएगी।
Credit: Maruti-Suzuki
गौरतलब है कि देश में ग्राहकों को बड़े साइज की और एसयूवी लुक वाली कारों खूब पसंद आती हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे लोगों की पसंद के हिसाब से तैयार किया है।
Credit: Maruti-Suzuki
मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट होने वाली है और भारतीय मार्केट के लिए पेश की गई नई जिम्नी को दिखने में लगभग एक जैसा बनाया है।
Credit: Maruti-Suzuki
3-डोर मॉडल के मुकाबले भारत के मार्केट में आ रही जिम्नी साइज में बड़ी है और इसके केबिन में खूब सारी जगह बढ़े हुए व्हीलबेस के चलते मिलने वाली है।
Credit: Maruti-Suzuki
इसके अगले हिस्से में गोल हेडलैंप्स दिए गए हैं और अगले हिस्से में लगी ग्रिल से लेकर बड़े साइज के फैंडर्स इसे दिखने में और भी तगड़ा बनाते हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
मारुति सुजुकी ने नई जिम्नी 5-डोर के साथ दमदार 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 103 बीएचपी ताकत बनाता है।
Credit: Maruti-Suzuki
134 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाले इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
Credit: Maruti-Suzuki
Thanks For Reading!
Find out More