Jan 18, 2025

Maruti Suzuki की इन कारों को Auto Expo में देखते रह जाएंगे, सभी शानदार

Anshuman Sakalley

​स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट​

मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की चहेती स्विफ्ट हैचबैक का चैंपियंस कॉन्सेप्ट पेश किया है। दिखने में ये बहुत स्पोर्टी है और कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव इसे दिए गए हैं।

Credit: Times Now Digital

New Hyundai Creta EV Launched

​ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट ​

कंपनी ने अपनी किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का पावरप्ले कॉन्सेप्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया है। इसके साथ धांसू ग्राफिक्स मिले हैं।

Credit: Times Now Digital

​जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट ​

देश की सबसे काबिल ऑफरोडर्स में एक मारुति सुजुकी जिम्नी का कॉन्करर कॉन्सेप्ट भी कंपनी ने पेश किया है। ये ऑटो एक्सपो 2025 में आए लोगों को अपनी ओस खींचने में सफल हुई है।

Credit: Times Now Digital

​ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट ​

मारुति सुजुकी ने इन कॉन्सेप्ट मॉडल्स में फिलहाल कॉस्मैटिक बदलाव ही किए हैं। इनके साथ होने वाले तकनीकी बदलावों की जानकारी नहीं मिली है। इसकी संभावना भी कम है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

न अमेरिका न ही लंदन, यहां सबसे सस्ती मिल...
पाकिस्तानी कार मार्केट से घर-घर तक, राज ...

​फ्रॉन्क्स टर्बो कॉन्सेप्ट ​

मारुति सुजुकी की सस्ती कॉ��्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स का टर्बो कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो में दिखाया गया है। इसके साथ नए और इसके स्टाइल से मैच करने वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं।

Credit: Times Now Digital

​डिजायर अर्बन ल्यूक्स ​

मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन डिजायर का अर्बन ल्यूक्स एडिशन भी पेश किया है। ये कार प्रीमियम एक्सेसरी किट के साथ आई है जिससे इसका लुक निखर जाता है।

Credit: Times Now Digital

​इंविक्टो एग्जिक्यूटिव कॉन्सेप्ट ​

मारुति सुजुकी ने इंविक्टो का नया एग्जिक्यूटिव कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया है जिसके इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे ऑल बेज विकल्प में पेश किया है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न अमेरिका न ही लंदन, यहां सबसे सस्ती मिलती है रोल्स रॉयस

ऐसी और स्टोरीज देखें