Jan 18, 2025
मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की चहेती स्विफ्ट हैचबैक का चैंपियंस कॉन्सेप्ट पेश किया है। दिखने में ये बहुत स्पोर्टी है और कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव इसे दिए गए हैं।
Credit: Times Now Digital
कंपनी ने अपनी किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का पावरप्ले कॉन्सेप्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया है। इसके साथ धांसू ग्राफिक्स मिले हैं।
Credit: Times Now Digital
देश की सबसे काबिल ऑफरोडर्स में एक मारुति सुजुकी जिम्नी का कॉन्करर कॉन्सेप्ट भी कंपनी ने पेश किया है। ये ऑटो एक्सपो 2025 में आए लोगों को अपनी ओस खींचने में सफल हुई है।
Credit: Times Now Digital
मारुति सुजुकी ने इन कॉन्सेप्ट मॉडल्स में फिलहाल कॉस्मैटिक बदलाव ही किए हैं। इनके साथ होने वाले तकनीकी बदलावों की जानकारी नहीं मिली है। इसकी संभावना भी कम है।
Credit: Times Now Digital
मारुति सुजुकी की सस्ती कॉ��्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स का टर्बो कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो में दिखाया गया है। इसके साथ नए और इसके स्टाइल से मैच करने वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं।
Credit: Times Now Digital
मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन डिजायर का अर्बन ल्यूक्स एडिशन भी पेश किया है। ये कार प्रीमियम एक्सेसरी किट के साथ आई है जिससे इसका लुक निखर जाता है।
Credit: Times Now Digital
मारुति सुजुकी ने इंविक्टो का नया एग्जिक्यूटिव कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया है जिसके इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे ऑल बेज विकल्प में पेश किया है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स