Apr 4, 2024

सिर्फ 20 लाख में मिलेगा 3 करोड़ वाली G-वैगन का मजा, कुछ इस तरह

Pawan Mishra

​मर्सिडीज G-वैगन

मर्सिडीज G-वैगन मर्सिडीज दुनिया की सबसे ताकतवर और काबिल SUVs में से एक है।

Credit: X

दीवानगी

ज्यादातर लोग G-वैगन को बहुत पसंद करते हैं लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से खरीद नहीं पाते।

Credit: X

​20 लाख में G-वैगन

लेकिन अगर आप चाहें तो मारुती सुजुकी जिम्नी को G-वैगन में मॉडिफाई करवा सकते हैं।

Credit: X

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें G-वैगन की तरह मॉडिफाई की गई जिम्नी दिख रही है।

Credit: X

जिम्नी का टॉप वेरिएंट

जिम्नी के टॉप वेरिएंट एल्फा को G-वैगन में बदला गया है। इसमें मर्सिडीज के लोगो के साथ G-वैगन वाली ग्रिल भी मौजूद है।

Credit: X

साइड से जिम्नी

कार को फ्रंट से देखने पर यह बिलकुल मर्सिडीज G-वैगन जैसी लगती है। हालांकि साइड से देखने पर जिम्नी का पता चल जाता है।

Credit: X

इंटीरियर

कार के इंटीरियर को भी G-वैगन के जैसा ही मॉडिफाई किया गया है और स्टीयरिंग पर मर्सिडीज का लोगो मिलता है।

Credit: X

टरबाइन AC वेंट

कार के इंटीरियर में आपको G-वैगन का प्रतीक माने जाने वाली टरबाइन AC वेंट भी मिलते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: रणबीर कपूर के बाद सौरभ सचदेवा ने खरीदी 75 लाख की कार, देखें एक झलक