Feb 28, 2024
मारुति सुजुकी की पॉपुलर ब्रेजा एसयूवी को पिकअप ट्रक में बदल दिया गया है। ये लुक और स्टाइल में बहुत आकर्षक है।
Credit: Bimble-Designes
बिंबल डिजाइन्स नाम के एक डिजिटल क्रिएटर ने इस पिकअप ट्रक को इमेजिन किया है। ये लॉन्च होने लायक है।
Credit: Bimble-Designes
ब्रेजा पर बना ये पिकअप ट्रक दिखने में बहुत जोरदार है। इसे ना सिर्फ रगेड लुक मिला है, बल्कि ये बिकने लायक भी है।
Credit: Bimble-Designes
ब्रेजा पिकअप के डिजिटल अवतार में छत पर लगेज कैरियर दिया गया है, इससे एसयूवी का लुक और निखर जाता है।
Credit: Bimble-Designes
इस पिकअप को चौड़े टायर्स दिए गए हैं जो इसे सटीक ऑफरोड अपील देते हैं। इसके अलावा दो टायर्स और मिले हैं।
Credit: Bimble-Designes
बिंबल डिजाइन्स ने महिंद्रा थार का डिजिटल अवतार भी बनाया है जो तगड़ा दिखाई दे रहा है। हालांकि ये स्टैंडर्ड थार जैसा की है।
Credit: Bimble-Designes
महिंद्रा थार के डिजिटल अवतार को इस क्रिएटर ने बहुत चौड़े टायर्स दिए हैं, यही वजह है कि इसका लुक शानदार हुआ है।
Credit: Bimble-Designes
इसके बड़े साइज के टायर्स की मदद से एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस बहुत बढ़ गया है। ये किसी भी राह पर जान को तैयार है।
Credit: Bimble-Designes
Thanks For Reading!
Find out More