Feb 28, 2024

मारुति सुजुकी ब्रेजा का जोरदार पिकअप अवतार, भूल जाएंगे फॉर्च्यूनर एंडेवर

Anshuman Sakalley

ब्रेजा पिकअप ट्रक

मारुति सुजुकी की पॉपुलर ब्रेजा एसयूवी को पिकअप ट्रक में बदल दिया गया है। ये लुक और स्टाइल में बहुत आकर्षक है।

Credit: Bimble-Designes

Anant Ambani New Car

डिजिटल क्रिएशन

बिंबल डिजाइन्स नाम के एक डिजिटल क्रिएटर ने इस पिकअप ट्रक को इमेजिन किया है। ये लॉन्च होने लायक है।

Credit: Bimble-Designes

Mahindra Thar Earth Edition

दिखने में तगड़ा

ब्रेजा पर बना ये पिकअप ट्रक दिखने में बहुत जोरदार है। इसे ना सिर्फ रगेड लुक मिला है, बल्कि ये बिकने लायक भी है।

Credit: Bimble-Designes

लगेज कैरियर

ब्रेजा पिकअप के डिजिटल अवतार में छत पर लगेज कैरियर दिया गया है, इससे एसयूवी का लुक और निखर जाता है।

Credit: Bimble-Designes

चौड़े टायर्स मिले

इस पिकअप को चौड़े टायर्स दिए गए हैं जो इसे सटीक ऑफरोड अपील देते हैं। इसके अलावा दो टायर्स और मिले हैं।

Credit: Bimble-Designes

थार भी बनाई

बिंबल डिजाइन्स ने महिंद्रा थार का डिजिटल अवतार भी बनाया है जो तगड़ा दिखाई दे रहा है। हालांकि ये स्टैंडर्ड थार जैसा की है।

Credit: Bimble-Designes

बहुत चौड़े टायर्स

महिंद्रा थार के डिजिटल अवतार को इस क्रिएटर ने बहुत चौड़े टायर्स दिए हैं, यही वजह है कि इसका लुक शानदार हुआ है।

Credit: Bimble-Designes

ग्राउंड क्लियरेंस

इसके बड़े साइज के टायर्स की मदद से एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस बहुत बढ़ गया है। ये किसी भी राह पर जान को तैयार है।

Credit: Bimble-Designes

Thanks For Reading!

Next: इस एक्ट्रेस ने खरीदी केरल की पहली रेंज रोवर इवोक, धाकड़ है कार कलेक्शन