Jul 25, 2024
बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने कुछ समय पहले ही नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी खरीदी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.60 करोड़ है।
Credit: Times-Now-Digital
माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस560 शामिल है जो इस ब्रांड की भी सबसे महंगी रेंज है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.11 करोड़ है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की एस-क्लास रेंज की ही 450 भी माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में आती है। इसके टॉप मॉडल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.86 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की ये तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार माधुरी दीक्षित जितनी ही खूबसूरत है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है और चार वेरिएंट में ये उपलब्ध है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर की वोग दूसरी एसयूवी है जो माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में शामिल है। ये दमदार इंजन से लोडेड है और इसका केबिन बहुत आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की दो महंगी सेडान के बाद जीएलएस 350डी एसयूवी भी माधुरी के गैराज में आती है। ये भी बहुत आरामदायक और फीचर्स से लोडेड लग्जरी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
लग्जरी कारों के साथ माधुरी दीक्षित को किफायती कारें भी पसंद है। इनके कलेक्शन में स्कोडा ऑक्टाविया आरएसवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित कर रखी है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर की दमदार स्पोर्ट एसयूवी भी माधुरी के कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये दमदार इंजन के साथ आती है और इसके केबिन में घुसते ही कीमत समझ आती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More