Feb 29, 2024
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू को यह लग्जरी सेडान कार गिफ्ट के रूप में दी है।
Credit: X
बेंटले कंटीनेंटल की कीमत लगभग 6.5 करोड़ रुपए है और इस कार में W12 इंजन है जो 650 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: X
इसके साथ ही राधिका मर्चेंट के लग्जरी कार कलेक्शन में बेंटले बेनटायगा भी शामिल है और यह एक एसयूवी कार है।
Credit: X
बेंटले बेनटायगा की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है और इस कार में V8 इंजन है जो 443 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: X
राधिका मर्चेंट के पास रोल्स रोय्स की लग्जरी सेडान फैंटम भी मौजूद है और उन्हें इस कार के साथ भी देखा जाता है।
Credit: X
फैंटम की कीमत 10.25 करोड़ रुपए है और इस कार में V12 इंजन है जो 563 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: X
रोल्स रोय्स की लग्जरी एसयूवी कलिनन भी राधिका मर्चेंट के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है।
Credit: X
रोल्स रोय्स कलिनन में आपको V12 इंजन देखने को मिलता है जो 563 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More