Mar 2, 2024
बंसीधर कंपनी के मालिक के घर पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग को रोल्स रोय्स फैंटम प्राप्त हुई है।
Credit: X
फैंटम, रोल्स रॉय्स की लग्जरी सेडान कार है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 10 करोड़ रुपए है।
Credit: X
इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग को छापेमारी के दौरान घर से लैम्बोर्गिनी उरुस भी प्राप्त हुई है।
Credit: X
लैम्बोर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे ताकतवर एसयूवी कारों में से एक है और इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है।
Credit: X
आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान लाल रंग की स्पोर्ट्स कार फरारी 812 GTS कार भी मिली है।
Credit: X
फरारी की यह कार 789 होर्सेपावर की ताकत जनरेट करती है और इसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है।
Credit: X
आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान बंसीधर टोबैको के मालिक के घर से एक मैकलेरेन कार भी मिली है।
Credit: X
आयकर विभाग को एक BMW S1000 RR सुपरबाइक भी मिली है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More