Oct 5, 2023

कार चोरी के इस पैंतरे के बारे में जान लेंगे तो उड़ जाएगी रातों की नींद

Anshuman Sakalley

वायरल वीडियो

एक्स पर वायरल एक वीडियो में चोर कैसे डिवाइस की सहायता से कार चुरा लेते हैं, जानते हैं। अपनी कार से है प्यार तो जानना बेहद जरूरी।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Price Hike

सिग्नल रिले डिवाइस

इन दिनों सिग्नल रिले डिवाइस कार की सुरक्षा के लिए घातक सबति हो रहा है, इसका इस्तेमाल कर चोर आसानी से कार चुरा लेते है।

Credit: Twitter

New Generation Swift

डिवाइस का काम

सिग्नल रिले एक ऐसा डिवाइस है जो गाड़ी की चाबी और और गाड़ी के बीच के कम्युनिकेशन को पूरी तरह से ब्लॉक करने का काम करता है।

Credit: Twitter

दो लोगों की जरूरत

सिग्नल रिले डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है, एक चोर कार की चाबी के पास खड़ा होता है और दूसरा टारगेट कार के पास।

Credit: Twitter

चाबी का करीब होना

कार की चाबी कार की रेंज के आस-पास रखते हैं तो यह चोरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इससे उन्हें आसानी से सिग्नल मिलेगा।

Credit: Twitter

सिग्नल ट्रांसफर करना

चाबी के करीब खड़ा चोर उसका सिग्नल डिवाइस के माध्यम से चुराकर कार के पास वाले चोर के डिवाइस पर भेजता है, जिसकी सहायता से वह कार का लॉक खोल देता है।

Credit: Twitter

क्या है इसका उपाय

आप गाड़ी का उपयोग न कर रहें हो तो चाबी का सिग्नल ब्लॉक करने के लिए सिग्नल-ब्लॉकिंग पाउच का इस्तेमाल करें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: टीम इंडिया के गब्बर का कार कलेक्शन देख खुश हो जाएगी तबीयत