Oct 5, 2023
एक्स पर वायरल एक वीडियो में चोर कैसे डिवाइस की सहायता से कार चुरा लेते हैं, जानते हैं। अपनी कार से है प्यार तो जानना बेहद जरूरी।
Credit: Twitter
इन दिनों सिग्नल रिले डिवाइस कार की सुरक्षा के लिए घातक सबति हो रहा है, इसका इस्तेमाल कर चोर आसानी से कार चुरा लेते है।
Credit: Twitter
सिग्नल रिले एक ऐसा डिवाइस है जो गाड़ी की चाबी और और गाड़ी के बीच के कम्युनिकेशन को पूरी तरह से ब्लॉक करने का काम करता है।
Credit: Twitter
सिग्नल रिले डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है, एक चोर कार की चाबी के पास खड़ा होता है और दूसरा टारगेट कार के पास।
Credit: Twitter
कार की चाबी कार की रेंज के आस-पास रखते हैं तो यह चोरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इससे उन्हें आसानी से सिग्नल मिलेगा।
Credit: Twitter
चाबी के करीब खड़ा चोर उसका सिग्नल डिवाइस के माध्यम से चुराकर कार के पास वाले चोर के डिवाइस पर भेजता है, जिसकी सहायता से वह कार का लॉक खोल देता है।
Credit: Twitter
आप गाड़ी का उपयोग न कर रहें हो तो चाबी का सिग्नल ब्लॉक करने के लिए सिग्नल-ब्लॉकिंग पाउच का इस्तेमाल करें।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More