Feb 22, 2024

एक-दूजे के हुए राकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, इतनी धाकड़ है कार कलेक्शन!

Pawan Mishra

एक दूजे के हुए

21 फरवरी को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और राकुल प्रीत सिंह सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए।

Credit: X

केवल करीबी दोस्त

शादी में दोनों ने केवल अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था जिनमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना का नाम शामिल है।

Credit: X

सोशल मीडिया पर तस्वीरें

शादी के बाद राकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी की फोटो फैंस के साथ साझा की।

Credit: X

​टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

राकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के पास टोयोटा की MPV कार इनोवा क्रिस्टा मौजूद है और इसकी कीमत 20 लाख रुपए है।

Credit: X

MG ग्लोस्टर

साथ ही जैकी और राकुल प्रीत के पास मोरिस गैराज की एसयूवी ग्लोस्टर भी है और इसकी कीमत 43 लाख रुपए है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज GLE 350d

राकुल प्रीत और जैकी भगनानी के पास मर्सिडीज की GLE 350d कार भी मौजूद है और इसकी कीमत 92 लाख रुपए है।

Credit: X

​मर्सिडीज मायबाक S500

जैकी और राकुल प्रीत के पास मर्सिडीज की लग्जरी सेडान S500 भी है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

Credit: X

​मर्सिडीज मायबाक GLS600

राकुल और जैकी के पास मर्सिडीज की GLS600 लग्जरी एसयूवी कार भी है, जिसकी कीमत 2.96 करोड़ रुपए है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ​करोड़ों की कारों में चलती हैं दिव्या खोसला, कलेक्शन देख पति भी रह जाते हैं हैरान!