Feb 22, 2024
21 फरवरी को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और राकुल प्रीत सिंह सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए।
Credit: X
शादी में दोनों ने केवल अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था जिनमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना का नाम शामिल है।
Credit: X
शादी के बाद राकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी की फोटो फैंस के साथ साझा की।
Credit: X
राकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के पास टोयोटा की MPV कार इनोवा क्रिस्टा मौजूद है और इसकी कीमत 20 लाख रुपए है।
Credit: X
साथ ही जैकी और राकुल प्रीत के पास मोरिस गैराज की एसयूवी ग्लोस्टर भी है और इसकी कीमत 43 लाख रुपए है।
Credit: X
राकुल प्रीत और जैकी भगनानी के पास मर्सिडीज की GLE 350d कार भी मौजूद है और इसकी कीमत 92 लाख रुपए है।
Credit: X
जैकी और राकुल प्रीत के पास मर्सिडीज की लग्जरी सेडान S500 भी है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।
Credit: X
राकुल और जैकी के पास मर्सिडीज की GLS600 लग्जरी एसयूवी कार भी है, जिसकी कीमत 2.96 करोड़ रुपए है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More