Mar 13, 2024
फिल्म ‘फुकरे’ फेम एक्टर पुलकित सम्राट और बॉलीवुड डीवा कृति खरबंदा जल्द ही सात जन्मों के लिए एक दूजे के होने जा रहे हैं।
Credit: X
पुलकित सम्राट के पास BMW की लग्जरी मिड-साइज एसयूवी X5 है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।
Credit: X
वहीं बॉलीवुड डीवा कृति खरबंदा के पास ह्यून्दे की मिड-साइज एसयूवी क्रेटा मौजूद है जिसकी कीमत 11-21 लाख के बीच है।
Credit: X
BMW X5 के साथ पुलकित सम्राट के पास ऑडी की 7 सीटर एसयूवी Q7 भी मौजूद है जिसकी कीमत 87-95 लाख रुपए है।
Credit: X
कृति खरबंदा के पास ऑडी की लग्जरी सेडान A4 भी है और भारत में इसकी कीमत 46-54 लाख रुपए के बीच है।
Credit: X
पुलकित सम्राट के पास मर्सिडीज की लग्जरी सेडान मर्सिडीज बेंज E क्लास भी है जिसकी कीमत 75-88 लाख रुपए के बीच है।
Credit: X
कृति खरबंदा के पास होंडा की सेडान honda सिटी भी है जिसकी कीमत 11-17 लाख रुपयों के बीच है।
Credit: X
कृति खरबंदा के पास लैंड रोवर की एसयूवी रेंज रोवर वेलार भी है जिसकी कीमत 88 लाख रुपए के आस-पास है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More