Mar 3, 2024

​तलाश रहे हैं ADAS वाली कार? ये हैं किफायती दाम वाले बेस्ट ऑप्शन

Pawan Mishra

​ ADAS

ADAS के आने के बाद से कार चलाना तो आसान हुआ ही है साथ ही कारें भी पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई हैं।

Credit: X

ह्यून्दे क्रेटा

अगर आपका बजट 12-20 लाख है और आप ADAS तलाश रहे हैं तो ह्यून्दे क्रेटा आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

Credit: X

​होंडा सिटी

13-20 लाख रुपए के बजट में ADAS वाली सेडान तलाश रहे हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

Credit: X

​होंडा एलिवेट

अगर आप 15 लाख के बजट में ADAS वाली एसयूवी तलाश रहे हैं तो यह कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Credit: X

​ह्यून्दे वर्ना

अगर आपका बजट 16 से 18 लाख का है और आप ADAS तलाश रहे हैं तो ह्यून्दे की ये सेडान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Credit: X

MG एस्टर

अगर आपका बजट 17 से 19 लाख रुपए है और आप ADAS वाली एसयूवी खोज रहे हैं तो ये कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Credit: X

​महिंद्रा XUV 700

21 से 25 लाख के बजट में आप 7 सीटर एसयूवी तलाश रहे हैं तो यह एसयूवी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Credit: X

​MG हेक्टर

22 से 24 लाख के बीच ADAS वाली एसयूवी खोज रहे हैं तो यह कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 'प्लेन से दूर ही' दिखेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, पर इन कारों के हैं बेहद करीब