Feb 15, 2024

WWE के लेजेंड अंडरटेकर का बवाल कार कलेक्शन, याद आएंगे पुराने दिन

Anshuman Sakalley

कार और बाइक कलेक्शन

अंडरटेकर यानी मार्क विलियम केलेवे को कारों के साथ बाइक्स का भी बहुत शौक है। इनका कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे।

Credit: X

Skoda Octavia Facelift

Bentley Continental GT

अंडरटेकर के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल है, यह कम्फर्ट और शानदार स्पीड का मजा देती है।

Credit: X

New Generation Duster

Mercedes-Benz G-Class

मर्सिडीज जी क्लास का लुक काफी क्लासी है, यह दमदार एसयूवी अंडरटेकर के कार कलेक्शन में शामिल है।

Credit: X

Chevrolet Tahoe

9 सीटर इस Chevrolet Tahoe में काफी स्पेस है, इसमें मजबूत ट्रक जैसी खासियत होती है।

Credit: X

Jeep Wrangler Rubicon

जीप रैंगलर दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है, यह ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन है, साथ ही स्पेस भी काफी है।

Credit: X

1978 Mercedes-Benz W123

1978 की मर्सिडीज एक लग्जरी सेडान है, अपने समय में सड़कों पर राज करती थी।

Credit: X

West Coast Custom Chopper

चलने में आरामदायक और अच्छी स्पीड वाली यह बाइक अंडरटेकर के धांसू बाइक कलेक्शन में है।

Credit: X

Harley-Davidson Hearse Funeral Chopper

हार्ले डेविडसन की यह बाइक एक तरह से चलता-फिरता घर है जो अंडरटेकर के बाइक कलेक्शन में है।

Credit: X

Harley-Davidson Soft-Tail Fat Boy

Harley की सॉफ्ट टेल फैट बॉय का लुक धांसू है, स्पीडी के मामले में यह हवा-हवाई है।

Credit: X

Harley-Davidson CVO Limited

Harley-Davidson की यह बाइक कम्फर्ट में काफी अच्छी है जिसमें 1923 सीसी का दमदार इंजन दिया हुआ है।

Credit: X

Harley-Davidson Breakout

यह विशालकाय बाइक सस्पेंशन के मामले में काफी अच्छी है, इसमें 1690 सीसी का दमदार इंजन दिया हुआ है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: बिजनेस की पट्टी पढ़ाने वाले शार्क टैंक के जज, कारों में भी दिखती है रईसी