Feb 24, 2024
गुलमर्ग के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें लैंड रोवर डिफैंडर बर्फ में फंसी नजर आई।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
लैंड रोवर डिफैंडर के वीडियो में नजर आ रहे इस वेरिएंट की भारत में एक्सशोरूम कीमत 2.30 करोड़ रुपये है।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
लैंड रोवर की ये महंगी लग्जरी एसयूवी इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में जोरदार है। संभवतः ड्राइविंग स्किल्स फंसने कारण हैं।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
इस कार को खींच कर बर्फ से निकालने वाली मारुति सुजुकी की जिम्नी ऑफरोड एसयूवी है। इसकी काबीलियत लाजवाब है।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
वजन में लैंड रोवर डिफैंडर के मुकाबले जिम्नी काफी हल्की एसयूवी है। लेकिन इसका 4 बाय 4 वेरिएंट सब पर भारी नजर आया।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
अगर आप भारी बर्फबारी का मजा अपनी ऑफरोड एसयूवी के साथ लेना चाहते हैं तो स्नो चेन का इस्तेमाल मुसीबत दूर करेगा।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
बता दें कि किसी भी मामले में जिम्नी और डिफैंडर की कोई तुलना नहीं है। यहां फर्क सिर्फ और सिर्फ ड्राइविंग स्किल्स का है।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
डिफैंडर ही नहीं, गुलमर्ग में बहुत सी गाड़ियां बर्फबारी के बाद फंस गईं। इनमें से एक ग्राहकों की चहेती एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है।
Credit: Instagram/go_gulmarg_adventures
Thanks For Reading!
Find out More