Jun 16, 2023

कितने का माइलेज देता है हेलीकॉप्टर, जानिए 1 लीटर तेल में कितनी दूरी तय करता है Helicopter

शिशुपाल कुमार

एक आम हेलीकॉप्टर एक घंटे में 50 लीटर से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है

Credit: representational-pixabay

एक मील तक उड़ने के लिए इसमें 1 गैलन फ्यूल की जरूरत पड़ती है

Credit: representational-pixabay

हेलीकॉप्टर का माइलेज, उसकी साइज, स्पीड, उड़ान क्षमता और भार क्षमता पर निर्भर करता है

Credit: representational-pixabay

अगर रोबिंनसन R44 रैवेन 2 हेलीकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा मान ली जाए

Credit: robinson

तो 1 किलोमीटर में यह हेलीकॉप्टर कम से कम 300 मिलीलीटर तेल खा लेता है

Credit: representational-pixabay

तो यह हेलीकॉप्टर 1 लीटर फ्यूल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है

Credit: representational-pixabay

अलग-अलग हेलीकॉप्टर का अलग-अलग माइलेज होता है

Credit: representational-pixabay

हेलीकॉप्टर जितना बड़ा होगा वह उतना ज्यादा तेल खाएगा

Credit: representational-pixabay

हेलीकॉप्टर जितना छोटा होगा वह उतना कम तेल की खपत करेगा

Credit: representational-pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए दौर के राजकुमारों का शाही कार कलेक्शन देख, शाहरूख-सलमान भी भरेंगे पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें