Nov 1, 2023
शाहरुख खान के कार कलेक्शन में एक भी कूल नहीं है, ट्विटर पर उन्होंने कहा ह्यून्दे छोड़कर उनके पास कोई कार नहीं है।
Credit: Twitter
एक्स पर पूछा गया कि उनके कार कलेक्शन में कौन सी पसंदीदा कार है जिसे वह बेचना नहीं चाहते, किंग खान ने तब रिप्लाई दिया।
Credit: Twitter
किंग खान ने कहा उनके पास कोई कूल कार नहीं है, ह्यून्दे को छोड़कर। बुगाटी और रोल्स रॉयस कारों वाली मीडिया रिपोर्ट्स झूठी हैं।
Credit: Twitter
किंग खान ह्यून्दे इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसके चलते वह अक्सर ह्यून्दे ब्रांड की कारों की तारीफ करते नहीं थकते।
Credit: Twitter
शाहरुख के कार कलेक्शन में ह्यून्दे सैंट्रो और न्यू जनरेशन क्रेट शामिल है। ये उन्हें ब्रांड द्वारा गिफ्ट दिया गया है।
Credit: Twitter
किंग खान के कार कलेक्शन में बुगाटी या कोई सुपर कार्स भले ही न हो, लेकिन उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है।
Credit: Twitter
शाहरुख के गैराज में न्यू जेनरेशन मर्सिडीज बेंज, ओल्ड जेनरेशन मर्सिडीज बेंज के अलावा रेंज रेवर स्पोर्ट्स जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
Credit: Twitter
इससे पहले शाहरुख के गैराज में मारुति ओमनी, मित्शुबिशी पजेरो, ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज शामिल थी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More