Oct 16, 2023
किम शर्मा ने बॉलीवुड में अपना नाम बिग बैनर फिल्म मोहब्बतें से बनाया था जिसमें एसआरके लीड एक्टर थे।
Credit: Twitter/Instagram
किम शर्मा ने अपने कार कलेक्शन में नई बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान शामिल की है जो हाइटेक कार है।
Credit: Twitter/Instagram
किम ने हाल में जो ईवी खरीदी है, उसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है और ये लंबी रेंज वाली कार है।
Credit: Twitter/Instagram
मर्सिडीज-बेंज की ये लग्जरी एसयूवी काफी आरामदायक है और इसका केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Twitter/Instagram
मर्सिडीज जीएलई 350 की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है और लंबी दूरी तय करने के लिए ये जोरदार विकल्प है।
Credit: Twitter/Instagram
किम शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में रेंज रोवर ने भी अपनी जगह बनाई है जो 5-लीटर दमदार इंजन से लैस है।
Credit: Twitter/Instagram
रेंज रोवर एसयूवी की कीमत करीब 79 लाख रुपये है जो बाहर और अंदर दोनों जगह से बेहद खूबसूरत एसयूवी है।
Credit: Twitter/Instagram
किम शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में 2 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार के साथ 2.05 लाख की टाटा नैनो भी शामिल है।
Credit: Twitter/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More